East Singhbhum News : सभी मजदूरों को रोटेशन में रोजगार मिले : काल्टू चक्रवर्ती

सुरदा माइंस मैनेजर से मिला मजदूरों का प्रतिनिधिमंडल, रखीं मांगें

By ATUL PATHAK | October 9, 2025 11:34 PM

घाटशिला. मुसाबनी माइंस मजदूर यूनियन के महामंत्री सनत काल्टू चक्रवर्ती के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को सुरदा माइंस के मैनेजर अमित कुमार से भेंट की. उनके साथ मजदूरों की समस्याओं पर चर्चा की. प्रतिनिधिमंडल ने रोटेशन के आधार पर रोजगार, समायोजन और मेडिकल सुविधा के मुद्दे उठाये. बताया कि कई मजदूरों को अबतक रोजगार नहीं मिला है, जबकि कुछ को रोटेशन पर काम दिया गया है. बाकी मजदूरों को भी रोटेशन में रोजगार मिलना चाहिये. इसके साथ मेडिकल सुविधा का प्रावधान लागू नहीं हुआ है, जिसे जल्द लागू करने की मांग की गयी. मजदूरों ने वार्ता के लिए समय सीमा तय करने की बात कही. चेतावनी दी कि निर्धारित समय तक समाधान नहीं हुआ, तो आंदोलन किया जायेगा. प्रबंधन ने मजदूरों की मांगों पर विचार करने का भरोसा दिया. मौके पर गगन बिहारी नायक, मो. आजाद खान, नंदलाल सिंह, मकसूद अली, जफरुल्लाह खान, रमेश बाबू, मो बारिक, एसएन खामराई, संतोष कुमार दास, सोमनाथ आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है