East Singhbhum News : हर बूथ के 40 कार्यकर्ता 10-10 लोगों से वोट दिलायें : बाघराय
झामुमो की धालभूमगढ़ प्रखंड कमेटी की बैठक बुधवार को पार्टी कार्यालय में हुई
धालभूमगढ़. झामुमो की धालभूमगढ़ प्रखंड कमेटी की बैठक बुधवार को पार्टी कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष अर्जुन चंद्र हांसदा की अध्यक्षता में हुई. मुख्य अतिथि जिला संयोजक मंडली के प्रमुख बाघराय मार्डी ने 11 पंचायतों के अध्यक्ष, पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी रणनीति पर चर्चा की. प्रत्याशी की जीत के लिए काम करने का निर्देश दिया. बाघराय मार्डी ने कहा कि प्रखंड में 55 बूथ हैं. प्रत्येक बूथ के 40 सदस्य 10-10 लोगों को वोट देने के लिए तैयार करेंगे. मतदाताओं से व्यक्तिगत व पारिवारिक स्तर पर चुनाव को लेकर चर्चा करेंगे. दिवंगत विधायक रामदास सोरेन के विकास कार्यों की जानकारी लोगों को दें. बैठक में पूर्व जिला सचिव घनश्याम महतो, सचिव नरेन सोरेन, उपाध्यक्ष चैतन मुर्मू, मुखिया बिक्रम टुडू, उप प्रमुख सुकरा मुंडा, पंसस प्रदीप राय, शरबत मुर्मू, सुबोध मुर्मू, मंगल हांसदा, धीरेन पाल, कमल मंडल, प्रणव महतो, फुलमनी टुडू आदि उपस्थित थे.
भाजपा नेता बाबूलाल ने ग्रामीण की समस्याएं सुनीं
घाटशिला. घाटशिला के राजस्टेट नामता पाड़ा में बुधवार को ग्रामीणों की बैठक हुई. इसमें भाजपा नेता बाबूलाल सोरेन शामिल हुए. ग्रामीणों ने अंगवस्त्र भेंटकर उनका स्वागत किया. उन्होंने लक्ष्मी पूजा में शामिल होकर आशीर्वाद लिया. क्षेत्र की सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की. उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं. ग्रामीणों ने चापाकल, स्ट्रीट लाइट, सोलर लाइट, शौचालय, अबुआ आवास योजना और आंगनबाड़ी की मांग और अन्य समस्याएं रखीं.हरिणदुकड़ी के ग्रामीणों ने समस्याएं दूर करने की मांग की
धालभूमगढ़ की जूनबुनी पंचायत अंतर्गत हरिणदुकड़ी गांव में बुधवार को ग्रामीणों की बैठक उप मुखिया सुजन मन्ना की अध्यक्षता में हुई. ग्रामीणों ने बाबूलाल सोरेन को सड़क, बिजली और पेयजल की समस्याओं से अवगत कराया. मौके पर भाजपा जिला मंत्री राहुल पांडे, कौशिक कुमार, सुजन मन्ना, हेमंत नारायण देव, मंटू प्रजापति, अमित गिरी, सुभाष बनर्जी, अजय चक्रवर्ती, गौरांग मन्ना, अमल मन्ना, धनंजय मदीना, सूरज मुंडा समेत कई ग्रामीण मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
