East Singhbhum News : घटों लेट चल रहीं ट्रेनों से छात्र मजदूर व व्यापारी हो रहे परेशान
सुबह पांच बजे गालूडीह पहुंचने वाली लोकल ट्रेन 8.38 बजे पहुंची, आक्रोश
गालूडीह.
ट्रेनों की लेट-लतीफी से बड़ी आबादी प्रभावित हो रही है. टाटा से खड़गपुर जाने वाली डाउन लोकल ट्रेन शुक्रवार सुबह गालूडीह 8.38 बजे पहुंची. जबकि इस ट्रेन का समय गालूडीह में सुबह पांच बजे है. इससे यात्री काफी परेशान रहे. लोकल ट्रेनों के काफी लेट चलने से मजदूर, सब्जी वाले, छोटे व्यापारी हर दिन परेशान हो रहे हैं, पर कोई सुनने वाला नहीं है. रेलवे प्रशासन ट्रेनों को समय पर चलाने में असफल साबित हो रहा है. ट्रेनों के लेट चलने से यात्रियों का रुटिन प्रभावित हो रहा है.हजारों मजदूर ट्रेन से रोजगार के लिए जमशेदपुर जाते हैं
गालूडीह क्षेत्र से प्रतिदिन हजारों मजदूर ट्रेन से जमशेदपुर जाते हैं. पर हर दिन लोकल ट्रेनें लेट पहुंच रही हैं. इससे मजदूरों का रोजगार छिन जा रहा है. वहीं इसी लोकल ट्रेन से हर दिन सब्जी लेकर किसान जमशेदपुर जाते हैं. उनका व्यापार घाटे में चला गया है. नौकरी पेशा वाले ट्रेनों के लेट लतीफी से खासे परेशान हैं. दैनिक यात्रियों का कहना है कि हमलोगों के पास दूसरा कोई विकल्प नहीं है. ट्रेनों को समय पर चलाने के लिए रेलवे को ठोस कदम उठाने की जरूरत है.ट्रेनों के लेट का वजह क्या है
रेल प्रशासन का दावा है कि कई जगह थर्ड लाइन का काम चल रहा है. कई स्टेशनों में काम चल रहा है. रूट खाली नहीं होने से कई ट्रेनें लेट हो रही है. व्यवस्था पटरी में आने में और कुछ समय लगेगा. फिर स्थिति ठीक हो जायेगी. पर यात्रियों का दावा है कि मालगाड़ी धड़ल्ले से चलायी जा रही है. लोकल ट्रेनों को कुछ नहीं समझा जाता. लोकल ट्रेन को कोई स्टेशन में आगे माल गाड़ी पार कर दिया जाता है. इससे ट्रेनों काफी लेट हो जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
