East Singhbhum News : गोदाम की छत से गिरा मजदूर
पोटका प्रखंड के एफसीआइ गोदाम का टीना का चदरा बदल रहा था मजदूर
पोटका प्रखंड के एफसीआइ गोदाम का टीना का चदरा बदल रहा था मजदूर पोटका. पोटका प्रखंड के एफसीआइ गोदाम की मरम्मत के दौरान लापरवाही का मामला सामने आया है. यहां बगैर सुरक्षा उपकरण के काम कर रहा मजदूर 40 फीट उपर छत से गिर जाने से गंभीर रूप से घायल हो गया. उसका इलाज टीएमएच जमशेदपुर में चल रहा है. घायल का नाम सुकरा सरदार है. वह पोटका प्रखंड के खाड़ियासाई गांव के टोला सुदुसाई का रहनेवाला है. जानकारी के अनुसार पोटका प्रखंड मुख्यालय स्थित एफसीआइ गोदाम की मरम्मत का काम भवन विभाग से किया जा रहा है. इसके छत के स्टील चदरे को बदला जा रहा था. गुरुवार को सुकरा सरदार 40 फीट उपर से नीचे गिर गया. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसका इलाज पोटका सीएचसी में कराने के पश्चात टीएमएच जमशेदपुर ले जाया गया. बताया जा रहा है कि मजूदर का एक हाथ और एक पैर टूट गया है. उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. काम कर रहे अन्य मजदूरों ने बताया कि ठेकेदार द्वारा काम के दौरान सुरक्षा का ख्याल नहीं रखा जाता था. उन्हें बगैर सुरक्षा उपकरण के काम में लगाया जाता है. बीडीओ अरुण कुमार मुंडा ने कहा कि संवेदक ने काम को लेकर कोई जानकारी नहीं दी थी. घटना के बाद जानकारी मिली तो इलाज के लिए भेजा गया. विधायक संजीव सरदार ने कहा कि गोदाम मरम्मति के कार्य की उन्हें जानकारी नहीं है, घटना घटी है तो पहले घायल का उचित इलाज कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
