East Singhbhum News : हुनर से खुद को आत्मनिर्भर बनायें महिलाएं
घाटशिला स्थित संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर में मंगलवार को ‘प्रयास : महिला सशक्तीकरण’ संस्था की पहल पर प्रशिक्षण केंद्र के 13वें बैच के प्रशिक्षु सम्मानित
घाटशिला. घाटशिला स्थित संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर में मंगलवार को ‘प्रयास : महिला सशक्तीकरण’ संस्था की पहल पर प्रशिक्षण केंद्र के 13वें बैच के प्रशिक्षुओं को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य श्रीनिवास मिश्रा, विद्यालय प्रबंधक डॉ प्रसेनजीत कर्मकार, शिक्षक प्रभारी अनूप कुमार पटनायक, शैक्षणिक प्रभारी एसआर दत्ता, प्रशिक्षिका प्रतिमा दत्ता, वरिष्ठ शिक्षिका नीलिमा सरकार व प्रयास प्रभारी पी लीला ने दीप जलाकर किया. विद्यालय प्रबंधक डॉ प्रसेनजीत ने प्रशिक्षुओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया. सीखे हुए हुनर को जीवनभर जारी रखने को कहा. प्रशिक्षित महिला रीना भकत और उमा भकत ने अपने अनुभव साझा किये. प्रशिक्षिका प्रतिमा दत्ता ने प्रशिक्षुओं को अपने कार्य का सम्मान करने और आत्मविश्वास बनाये रखने की सीख दी. सभी प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. 14वें बैच का परिचय कराया गया. प्राचार्य श्रीनिवास मिश्रा व विद्यालय सह सचिव शिव कुमार देवड़ा ने महिलाओं से अपनी आंतरिक प्रतिभा पहचान कर समाज में अलग पहचान बनाने का आह्वान किया. कार्यक्रम का संचालन परमजीत कौर ने किया. धन्यवाद ज्ञापन पी. लीला ने दिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में नीलिमा सरकार व सोमनाथ दे का योगदान सराहनीय रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
