East Singhbhum News : हथकरघा का प्रशिक्षण लेकर आत्मनिर्भर बन रहीं महिलाएं

केंद्रीय रेशम बोर्ड की ओर से आयोजित 11वें राष्ट्रीय हथकरघा दिवस में ''''मेरा हथकरघा मेरा स्वाभिमान'''' की जानकारी बुनकर का प्रशिक्षण ले रहीं महिलाएं

By ATUL PATHAK | August 7, 2025 11:59 PM

मुसाबनी. मुसाबनी की महिला बुनकर स्वावलंबी सहकारी समिति ने गुरुवार को राष्ट्रीय हथकरघा दिवस मनाया. केंद्रीय रेशम बोर्ड की ओर से आयोजित 11वें राष्ट्रीय हथकरघा दिवस में ””””””””मेरा हथकरघा मेरा स्वाभिमान”””””””” की जानकारी बुनकर का प्रशिक्षण ले रहीं महिलाओं को दी गयी. मौके पर समिति की सचिव शबनम परवीन ने कहा कि केंद्रीय तसर अनुसंधान और प्रशिक्षण संस्थान से समिति को कोकून से धागा निकालने व कपड़ा बनाने का प्रशिक्षण के लिए केंद्र को आइडी मिला है. यहां मुसाबनी व डुमरिया की महिलाएं कोकून से धागा निकाल कर कपड़ा बनाने का प्रशिक्षण ले रही हैं.

समिति के प्रयास से महिलाओं का सशक्तीकरण हो रहा है. हथकरघा का प्रशिक्षण लेकर महिलाएं अपने घर में लघु उद्योग चला सकती हैं. अपनी आमदनी बढ़ा सकती हैं. क्षेत्र की महिलाएं अपने लग्न और कौशल से आने वाले दिनों में मुसाबनी को रेशम वस्त्र की बुनाई में पहचान दिलायेंगी. समर्थ योजना के प्रशिक्षक परिमल दास ने महिलाओं को कपड़ा बुनाई का प्रशिक्षण दे रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है