East Singhbhum News : झाड़ियों से महिला की लाश बरामद, पति हिरासत में
सुरदा टाउनशिप में कंपनी के सिंगल फ्लैट पुनडुंगरी टोला की घटना
मुसाबनी.
मुसाबनी थानांतर्गत सुरदा न्यू टाउनशिप में कंपनी के सिंगल फ्लैट पुनडुंगरी टोला के समीप झाड़ियों में सोमवार को एक महिला की लाश मिली. दोपहर में स्थानीय लोगों ने झाड़ियों में लाश देख मुसाबनी थाना को सूचना दी. पुलिस निरीक्षक उमेश ठाकुर, थाना प्रभारी अनुज सिंह, अनि अजीत कुमार पहुंचे. लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. लाश की पहचान निशा शर्मा (32) के रूप में हुई. जानकारी के अनुसार, महिला अपने पहले पति को छोड़कर अपने दूसरे पति संजय शर्मा के साथ रह रही थी. पहले पति से उसे एक बच्चा तथा दूसरे पति से दो बच्चे हैं. संजय शर्मा मुसाबनी के गैराज में काम करता है. अक्सर पति-पत्नी में झगड़ा होता था. बीती रात को भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. निशा शर्मा का मायका मुसाबनी में है. पुलिस बच्चों से घटना के संबंध में जानकारी ली. पुलिस ने उसके पति संजय शर्मा को पूछताछ के लिए थाना बुलाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
