East Singhbhum News : गुरुजी और पिता रामदास के अधूरे सपनों को करेंगे पूरा : सोमेश सोरेन
झामुमो की घाटशिला विस स्तरीय बैठक, सोमेश सोरेन को जिताने का लिया संकल्प
घाटशिला. घाटशिला विधानसभा उप चुनाव को लेकर मंगलवार को माझी परगना महाल भवन में झामुमो की विस स्तरीय बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता घाटशिला प्रखंड अध्यक्ष दुर्गा चरण मुर्मू ने की. यहां मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री रामदास सोरेन के पुत्र सोमेश चंद्र सोरेन रहे. सोमेश सोरेन ने कहा कि झारखंड ने दो महापुरुष दिशोम गुरु शिबू सोरेन और मेरे पिता रामदास सोरेन को खो दिया है. दोनों ने जल, जंगल और जमीन की लड़ाई व झारखंड आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
अब हमारा दायित्व है कि उनके अधूरे सपनों को पूरा करें. विकास का रथ आगे बढ़ायें.
घाटशिला विस के कार्यकर्ताओं की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचने देंगे. बैठक में कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि सोमेश सोरेन को हर हाल में विधानसभा भेजा जायेगा. बैठक की शुरुआत दो मिनट मौन रखकर शिबू सोरेन और रामदास सोरेन की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. मौके पर झामुमो केंद्रीय सदस्य कान्हू सामंत, जिला उपाध्यक्ष बाघराय मार्डी, पूर्व जिला सचिव लालटू महतो, युवा मोर्चा के पूर्व उपाध्यक्ष विक्टर सोरेन, झारखंड आंदोलनकारी रामदास हांसदा, गुड़ाबांधा प्रखंड अध्यक्ष सुराई टुडू, धालभूमगढ़ प्रखंड अध्यक्ष अर्जुन हांसदा, मुसाबनी प्रखंड अध्यक्ष प्रधान सोरेन, प्रमुख सुशीला टुडू, आनंद गोयल, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष वकील हेंब्रम, सुखलाल हांसदा समेत कई नेताओं ने संबोधित किया. संचालन काजल डॉन और अंपा हेंब्रम ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रखंड सचिव मंत्री खुदीराम हांसदा ने दिया. मौके पर कार्यकर्ताओं ने सोमेश चंद्र सोरेन, रॉबिन सोरेन, रूपेश सोरेन और विक्टर सोरेन को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया. मौके पर पूर्व विधायक प्रतिनिधि जगदीश भकत, कालीपद गोराई, गोपाल कोइली, सुजय सिंह, बाबूलाल मुर्मू, भारत मुर्मू, रतन महतो, देवलाल महतो, अशोक महतो, सुशील मार्डी, रायसेन सोरेन, छायारानी साव, रूपी सोरेन, विक्रम टुडू, कमल दास, रिंकू सिंह, सोमेन मिश्रा, प्रकाश टुडू व कार्यकर्ता उपस्थित थे. बरसात के बावजूद झामुमो कार्यकर्ताओं का जोश देखने लायक था. रामदास सोरेन के पुत्र सोमेश चंद्र सोरेन सबसे पहले झामुमो कार्यालय और फिर सम्मेलन स्थल पहुंचे.…झामुमो नेताओं ने लिया संकल्प…
– दिशोम गुरु शिबू सोरेन और पूर्व मंत्री रामदास सोरेन के सपनों को साकार करेंगे. उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए घाटशिला विधानसभा से सोमेश चंद्र सोरेन को जिताया जायेगा. रामदास सोरेन के प्रयास से क्षेत्र में दो हजार करोड़ की योजनाएं धरातल पर उतरी हैं.– कान्हू सामंत,
केंद्रीय सदस्य, झामुमो– सम्मेलन में चारों प्रखंडों के कार्यकर्ताओं ने एक स्वर से हुंकार भरी है कि घाटशिला से सोमेश चंद्र सोरेन को विधायक बनाकर विधानसभा भेजा जायेगा. अब अंतिम निर्णय केंद्रीय कमेटी को लेना है. जिला, प्रखंड और पंचायत स्तर पर कार्यकर्ताओं ने रुख साफ कर दिया है.– बागराय मार्डी
, प्रमुख, जिला संयोजक मंडली– 1976 में शिबू सोरेन क्षेत्र में आये, तभी से संगठन ने मजबूती पकड़ी. उसके बाद रामदास सोरेन ने झामुमो का परचम लहराया. वे विधायक और मंत्री बने. क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. सोमेश चंद्र सोरेन जीतने का संकल्प कार्यकर्ताओं पर निर्भर है.
– रामदास हांसदा
, झारखंड आंदोलनकारी– झारखंड राज्य का सपना साकार करने में गुरुजी और रामदास सोरेन की भूमिका को भुलाया नहीं जा सकता है. अब कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि गांव-गांव जाकर विकास योजनाओं की जानकारी दें. पूर्व मंत्री रामदास के पुत्र सोमेश सोरेन को जिताकर विधानसभा भेजना है.– लालटू महतो
, जिला सचिवडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
