East Singhbhum News : परिवार को ~30 लाख का मुआवजा मिला, पत्नी को स्थायी नौकरी मिलेगी
तुरामडीह माइंस हादसा : विधायक संजीव सरदार की अध्यक्षता में बनी सहमति
जादूगोड़ा. यूसिल की तुरामडीह माइंस में 6 सितंबर को काम के दौरान ठेका मजदूर जयराम हांसदा (47) की करंट लगने से मौत हो गयी थी. इस घटना के बाद से मृतक के परिजन अनशन पर बैठ गये थे. मृतक के परिजन मुआवजा और नौकरी की मांग को लेकर तीन दिनों से कंपनी गेट को जाम कर दिया था. इसी बीच विधायक संजीव सरदार मंगलवार को आंदोलन स्थल के पास पहुंचे. मृतक के परिजनों से घटना की जानकारी ली. उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए मंगलवार को जिला प्रशासन, यूसिल प्रबंधन और पीड़ित परिवार के बीच त्रिपक्षीय वार्ता करायी. खान अधिनियम 1923 के प्रावधानों के तहत यूसिल प्रबंधन की ओर से मृतक के परिजनों को 22 लाख रुपये तथा संवेदक कंपनी केइडब्लू की ओर से 8 लाख रुपये का मुआवजा दिया जायेगा. मृतक की पत्नी सोमवारी हांसदा को तीन माह के भीतर यूसिल में स्थायी नौकरी प्रदान की जाएगी. मृतक के परिजनों को इएसआइसी, कर्मचारी क्षतिपूर्ति अधिनियम और इपीएफओ के तहत मिलने वाले सभी वैधानिक लाभ दिलाये जायेंगे. सहमति बनने के बाद परिजनों ने अनशन तोड़ दी और गेट जाम समाप्त कर दी.
मजदूरों के अधिकार के लिए हमेशा खड़े रहेंगे : संजीव
विधायक संजीव सरदार ने कहा कि ठेका मजदूरों की सुरक्षा को लेकर कंपनियों को अधिक गंभीर होने की आवश्यकता है. उन्होंने आश्वासन दिया कि मजदूरों के अधिकार और सम्मान की रक्षा के लिए वे हमेशा खड़े रहेंगे. मृतक जयराम हांसदा की पत्नी सोमवारी हांसदा और परिजनों ने विधायक संजीव सरदार व जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया.बैठक में ये अधिकारी मौजूद रहे
त्रिपक्षीय वार्ता में यूसिल की ओर से निदेशक तकनीकी मनोज कुमार, महाप्रबंधक (खान) चंचल मन्ना, डीजीएम (कार्मिक) राकेश कुमार मौजूद थे. प्रशासन की ओर से अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम चंद्रजीत सिंह, अंचल अधिकारी मनोज कुमार, डीएसपी संदीप भगत और तौकीर आलम उपस्थित थे. बैठक में झामुमो नेता बाघराय मार्डी, बहादुर किस्कु, महावीर मुर्मू, पलटन मुर्मू, रामचंद्र मार्डी, जीतराई हांसदा, सुधीर सोरेन, जीतेन हेंब्रम, चंद्रशेखर हांसदा, मंगल केराई, गणेश सरदार, बिल्टू हांसदा आदि शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
