East Singhbhum News : सरकार कुड़मियों की मांग पूरी करे अन्यथा उप चुनाव का बहिष्कार करेंगे

गालूडीह : कुड़मी समाज की घाटशिला विधान सभा स्तरीय बैठक

By ATUL PATHAK | October 12, 2025 11:44 PM

गालूडीह. गालूडीह में रविवार की शाम कुड़मी समाज की घाटशिला विधान सभा स्तरीय बैठक हुई. बैठक में समाज के सदस्यों ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार समाज की मांगों को 15 दिनों के अंदर पूरा करे, अन्यथा कुड़मी समाज घाटशिला उप चुनाव में वोट बहिष्कार करेगा. 75 सालों से भारतीय संविधान का अनुसरण करते हुए वोट करते आ रहे हैं. समाज के संवैधानिक अधिकारों का हनन हो रहा है. अब तक किसी भी सरकार ने कुड़मी समाज की मांगों पर सकारात्मक पहल नहीं की. तीन साल से समाज रेल टेका आंदोलन कर रहा है, लेकिन आज तक ना केंद्र और ना राज्य सरकार ने कोई सकारात्मक पहल की. कई बार राज्य और केंद्र सरकार ने समाज के साथ राजनीतिक धोखा किया. घाटशिला उपचुनाव में कुड़मी बहुल 105 बूथों में लगभग 30 से 40 हजार वोटर हैं, जहां वोट बहिष्कार करेंगे. समाज की अगली निर्णायक बैठक गालूडीह इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास की जायेगी. आंदोलनकारी अमित महतो ने केंद्र और राज्य सरकारों को संदेश दिया है कि कुड़मी को एसटी सूची में शामिल करने, कुड़माली भाषा को 8 वीं अनुसूची में शामिल करने और सरना घर्म कोड की मांग को पूरा किया जाये, अन्यथा समाज वोट बहिष्कार करेंगे. बैठक में मानिक महतो, खोकन महतो, अमित महतो, आदित्य कुमार, मनोज महतो, दीपक महतो, खोखन महतो, खुदीराम महतो, दीपक महतो, विश्वनाथ महतो, दीनबंधु महतो, राखोहरी महतो आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है