East Singhbhum News : पहाड़पुर की जलमीनार तीन माह से खराब

पहाड़पुर की जलमीनार तीन माह से खराब

By ATUL PATHAK | May 31, 2025 11:30 PM

गालूडीह

. घाटशिला प्रखंड की बाघुड़िया पंचायत स्थित पहाड़पुर गांव की सोलर जलमीनार करीब तीन महीने से खराब है. उक्त जलमीनार पर करीब 20 परिवार आश्रित हैं. उन्हें फिलहाल पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि जलमीनार लगने के बाद स्वच्छ पानी मिल पा रहा था. कुछ महीनों बाद जलमीनार खराब हो गयी. अब ग्रामीणों को परेशानी हो रही है. वहीं, राहगीरों को भी दिक्कत होती है. जलमीनार खराब होने के बाद ग्रामीणों को पेयजल के लिए भटकना पड़ रहा है. गांव की महिलाएं दूर से पानी ढोकर लाती हैं. ग्रामीणों ने जल्द से जल्द जलमीनार मरम्मत की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है