East Singhbhum News : टूटी पुलिया से जान हथेली पर रख आवागमन कर रहे ग्रामीण

बहरागोड़ा प्रखंड में मानुषमुड़िया से सोनाकड़ा तक लगभग चार किलोमीटर लंबी मुख्य सड़क बदहाल

By ATUL PATHAK | August 21, 2025 11:25 PM

बरसोल. बहरागोड़ा प्रखंड में मानुषमुड़िया से सोनाकड़ा तक लगभग चार किलोमीटर लंबी मुख्य सड़क बदहाल है. ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यह सड़क कई सालों से जर्जर है. सोनाकड़ा, पांकलो, धानघोरी, सिजुआ सहित कई गांवों के सैकड़ों ग्रामीण इसी सड़क से आना-जाना करते हैं.

ग्रामीण चिन्मय नायक, परमेश्वर नायक, हराधन चंद, कृष्णा पलाई, सुखलाल बास्के, विश्वजीत पातर, आशुतोष पातर, परान गोप, दुखित राम गोप, हिमांशु नायक, लालटू पातर, रामू चंद, सुमन मंडल और रंजीत गोप ने बताया कि इस सड़क से स्कूल के छात्र आवागमन करते हैं. अक्सर दुर्घटनाएं हो रही हैं. ग्रामीण कई वर्षों से इस सड़क की मरम्मत की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस पहल नहीं हुई है. सड़क पर बनी पुलिया टूट चुकी है. इससे आसपास के गांव जैसे सरडीहा, बालीडीहा, जाम जुरकी, सोनाकड़ा, पाकलो आदि के लोग आवागमन में भारी असुविधा का सामना कर रहे हैं. यह सड़क पश्चिम बंगाल को जोड़ती है. ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द पुलिया की मरम्मत कराने की मांग की है, ताकि आवागमन सुगम हो सके और दुर्घटनाओं से बचा जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है