East Singhbhum News : गालूडीह के पांच लोक कलाकार दिल्ली रवाना, 15 अगस्त समारोह में भाग लेंगे
सभी कलाकार मानभूम लोक संस्कृति संघ व गराम-धरम झुमुर आखड़ा से जुड़े हैं
गालूडीह. 15 अगस्त के स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने के लिए गालूडीह के मातूलडीह और हलुदबनी के पांच लोक कलाकार मंगलवार को दिल्ली कि लिए रवाना हुए. गालूडीह से सभी जमशेदपुर के बिष्टुपुर कला मंदिर गये. वहां से दिल्ली के लिए रवाना हुए. लोक कलाकार मनोरंजन महतो ने बताया कि झारखंड सरकार लोक कला संस्कृति विभाग से बुलावा पत्र मिला है. कला मंदिर की गीता सोरेन ने पत्र भेजा है. सभी पांचों लोक कलाकार मानभूम लोक संस्कृति संघ व गराम-धरम झुमुर आखड़ा से जुड़े हैं. दिल्ली जाने वालों में मातूलडीह के रुपेन गोप, अलोका गोप, रानी गोप और हलदुबनी की गोरिया सबर व चुमकी सबर शामिल हैं. मनोरंजन महतो ने बताया पांच लोक कलाकार स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने के बाद राष्ट्रपति भवन भी जायेंगे. पहली बार दिल्ली बुलावे पर लोक कलाकारों में काफी खुशी है. मनोरंजन महतो ने बताया कि परेड में भाग लेंगे और तिरंगे को सलामी देने के साथ झारखंडी पाता झुमुर कला का प्रदर्शन करेंगे. पांचों लोक कलाकार गरीब तबके से हैं. पाता झुमुर के अलावे मजदूरी करते हैं. पहली बार दिल्ली देखेंगे. सरकारी खर्च पर उन्हें दिल्ली भेजा जा रहा है.
हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान की हुई शुरुआत
चाकुलिया नगर पंचायत कार्यालय में भारत सरकार एवं विभागीय निर्देश पर हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया गया. दो अगस्त से 15 अगस्त तक चलने वाले कार्यक्रम को विभिन्न चरणों में कराया जायेगा. इसमें तिरंगा प्रतियोगिता, तिरंगा रैली, सरकारी भवनों, विद्यालय भवनों आदि में कार्यक्रम आयोजित करना एवं तिरंगा थीम पर आधारित विभिन्न स्कूलों में कार्यक्रम किया जायेगा. इसमें स्कूली बच्चों को पुरस्कृत किया जाना शामिल है. मंगलवार को नगर पंचायत कर्मियों ने हाथों में तिरंगा लेकर हर घर तिरंगा का नारा बुलंद किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
