East Singhbhum News : हाथीसुड़ा पहाड़ के पास दो वाहन दुर्घटनाग्रस्त, कोई हताहत नहीं

घाटशिला थाना क्षेत्र के बुरुडीह और बासाडेरा के बीच हाथीसुड़ा पहाड़ के समीप शुक्रवार की शाम दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना हुई

By ATUL PATHAK | September 5, 2025 11:31 PM

घाटशिला. घाटशिला थाना क्षेत्र के बुरुडीह और बासाडेरा के बीच हाथीसुड़ा पहाड़ के समीप शुक्रवार की शाम दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना हुई. इस दौरान चार पहिया वाहन अनियंत्रित होकर पहाड़ के नीचे घुस गया. जबकि, दूसरा वाहन सड़क पर अनियंत्रित होकर रुक गया. गनीमत रही कि दोनों घटनाओं में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. आस पास मौजूद लोगों और चालकों ने बताया कि बरसात के कारण पहाड़ से लगातार पत्थर सड़क पर गिर रहे हैं, जिससे आवागमन में कठिनाई हो रही है. लोगों ने बताया कि इस मार्ग से वाहनों को बेहद सतर्कता के साथ गुजरना पड़ता है. इसके बावजूद सड़क पर गिरे पत्थरों और किनारे झुके हुए विद्युत पोल को हटाने की दिशा में अब तक कोई ठोस पहल नहीं की गयी है. मुखिया बैद्यनाथ मुर्मू ने बताया कि शुक्रवार को अलग-अलग घटनाओं में दो वाहन अनियंत्रित हो गये. एक वाहन गड्ढे में जा गिरा, जबकि दूसरा बाल-बाल बच गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है