East Singhbhum News : नदी में आस्था की डुबकी लगा सुख-समृद्धि की कामना की

उत्कृष्ट टुसू प्रतिमाओं को समिति ने किया पुरस्कृत

By ATUL PATHAK | January 15, 2026 12:54 AM

घाटशिला.

मकर संक्रांति पर मऊभंडार ताम्रनगरी में आस्था और लोक संस्कृति का अद्भुत संगम देखने को मिला. बुधवार अहले सुबह श्रद्धालुओं ने सुवर्णरेखा नदी घाट पर आस्था की डुबकी लगाकर पूजा-अर्चना की. नदी तट पर पारंपरिक टुसू मेला का आयोजन हुआ, जिसमें आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग अपने परिवार व मित्रों के साथ पहुंचे. मेले में लोक संस्कृति की झलक देखने को मिली. पारंपरिक गीत-संगीत पर युवक-युवतियों ने नृत्य कर माहौल को जीवंत बना दिया, जो देर शाम तक चलता रहा. मेले में लोगों ने विभिन्न स्वादिष्ट व्यंजनों का जमकर आनंद उटाया. टुसू प्रतिमाओं की झांकी ने लोगों का ध्यान खींचा. उत्कृष्ट प्रतिमाओं को समिति की ओर से पुरस्कृत किया गया. इसके साथ ही मुर्गा-पाड़ा प्रतियोगिता में लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. मऊभंडार ओपी प्रभारी नीरज कुमार गुप्ता दल-बल के साथ लगातार गश्त करते दिखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है