East Singhbhum News : कॉलेज के संस्थापकों को किया नमन
घाटशिला कॉलेज के स्थापना दिवस पर शिक्षा मंत्री के स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना हुई
घाटशिला. घाटशिला महाविद्यालय ने मंगलवार को अपना 65वां स्थापना दिवस सादगी पूर्वक मनाया. इस अवसर पर कॉलेज परिवार में राज्य के स्कूली शिक्षा मंत्री सह घाटशिला विधायक रामदास सोरेन के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए सामूहिक प्रार्थना की गयी. विदित हो कि मंत्री दिल्ली के एक अस्पताल में इलाजरत हैं. स्थापना दिवस पर इस वर्ष कोई औपचारिक समारोह नहीं हुआ. 4 अगस्त को झारखंड के जननेता दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन और आगामी 16 अगस्त को उनके श्राद्ध के कारण कार्यक्रम को सीमित रखा गया. कॉलेज परिवार में 65 मोमबत्तियां जलाकर महाविद्यालय के संस्थापकों को नमन किया गयी. प्राचार्य डॉ पीके गुप्ता ने कहा कि इस संस्थान की नींव क्षेत्र के कई लोगों के परिश्रम और त्याग से रखी गयी है और इसे इस रूप में विकसित किया गया. उन्होंने सभी योगदान कर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी. मौके पर कॉलेज के शिक्षक, कर्मचारी, एनसीसी कैडेट्स, कबड्डी टीम और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
