East Singhbhum News : आदिवासी पारंपरिक एकता संगठन गठित
गुड़ाबांदा. आदिवासी समाज ने एकता व भविष्य पर चर्चा की
गुड़ाबांदा. गुड़ाबांदा के जयघंटपुर में धुमकुड़िया भवन परिसर में रविवार को गुड़ाबांदा प्रखंड की आठ पंचायत के विभिन्न गांवों के आदिवासी समाज की बैठक हुई. बैठक सामाजिक एकता के लिए ऐतिहासिक पहल मानी जा रही है. बैठक की अध्यक्षता ग्राम प्रधान समय सोरेन ने की. संचालन मंगल मुर्मू ने किया. बैठक में आदिवासी समाज की भविष्य की दिशा और दशा तय की गयी. बैठक में सभी ने अपने विचार रखे. अपनी परंपरा के संरक्षण, अपने समाज की शिक्षा और अधिकारों की स्थिति तथा आने वाली पीढ़ियों के लिए सुरक्षित भविष्य का निर्माण पर चर्चा की गयी. बैठक में समाज की अतीत, वर्तमान और भविष्य पर गहन चर्चा हुई. बैठक में बुद्धिजीवियों और समाजसेवियों ने विस्तार से चर्चा की.शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक अधिकारों के मामले में चर्चा हुई. बैठक में आदिवासी पारंपरिक एकता संगठन का गठन भी किया गया. संगठन का उद्देश्य आदिवासी समाज की परम्पराओं, संस्कृति और पहचान की रक्षा करना, समाज को शिक्षा और जागरूकता के मार्ग पर आगे ले जाना, समाज के हक-अधिकार के लिए संगठित आवाज उठाना, सभी आदिवासी समुदायों को एक सूत्र में बांधकर एक मजबूत ताकत बनाना है.
नंदलाल सिंह बने संगठन के अध्यक्ष कारिया हेंब्रम सचिव
आदिवासी पारंपरिक एकता संगठन के अध्यक्ष नंदलाल सिंह बनाये गये. सचिव कारिया हेंब्रम, कोषाध्यक्ष रविलाल सोरेन और प्रत्येक पंचायत से दो-दो कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव किया गया, जिसमें विमल किशोर मुंडा, सोमाय टुडू, संकर मुंडा, नंदलाल किस्कू, गोपीनाथ हेंब्रम, मंगल मुंडा, देवदास मुंडा, साहेबराम सोरेन, धर्मा मुंडा, लुगु टुड, रागुनाथ मार्डी, गुरुचरण मार्डी, अशोक मुंडा, रोमन मुंडा, सुधीर सोरेन, शंकर सिंह सरदार शामिल किए गये. कहा गया कि गठित संगठन अब समाज का वह मंच होगा, जहां से हर पंचायत, हर परिवार और हर व्यक्ति की आवाज उठेगी और सामूहिक शक्ति के रूप में गूंजेगी. यही संगठन आने वाले समय में आदिवासी समाज की मजबूती और एकता का प्रतीक बनेगा. बैठक में मांझी बाबा जादूनाथ हंसदा, बलीराम हेंब्रम, राधानाथ मुंडा, धानो सोरेन, सोमाय सोरेन, भीम सोरेन, दुखिया हांसदा, गुड़ाबांदा तरफ के सभी 80 माझी बाबा उपस्थिति थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
