East Singhbhum News : दुर्गाभक्ति व सामाजिक एकता का संगम बनेगा वीर ग्राम दुर्गोत्सव

वीर ग्राम में दुर्गोत्सव की तैयारियां शुरू, जेवियर पब्लिक स्कूल के निदेशक सुनील सिंह होंगे मुख्य अतिथि

By ATUL PATHAK | August 11, 2025 12:11 AM

जादूगोड़ा. जादूगोड़ा के वीर ग्राम में इस वर्ष होने वाले दुर्गोत्सव की तैयारियां शुरू हो गयी है. रविवार की शाम सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति की विशेष तैयारी बैठक ग्राम प्रधान डॉ सुंदरलाल दास की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपस्थित ग्रामीणों और समिति सदस्यों ने निर्णय लिया कि इस बार भी दुर्गोत्सव को परंपरा, भव्यता और सामाजिक उत्साह के साथ मनाया जायेगा. बैठक में यह घोषणा की गयी कि कार्यक्रम में जेवियर पब्लिक स्कूल के निदेशक सुनील सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे. वहीं समिति के सचिव पद की जिम्मेदारी इस वर्ष फणिभूषण दास को सौंपी गयी, जिन्होंने सभी तैयारियों को समय पर पूरा करने का भरोसा दिया.

सुरक्षा के लिए की जायेगी विशेष व्यवस्था

वीर ग्राम में सार्वजनिक दुर्गोत्सव वर्ष 2017 से लगातार आयोजित हो रहा है. यह आयोजन केवल धार्मिक दृष्टि से ही नहीं, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक एकता का भी प्रतीक बन चुका है. इस पर्व के दौरान नवरात्रि में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, भजन-कीर्तन और महाप्रसाद का आयोजन किया जाता है. समिति के सदस्यों का कहना है कि इस बार दुर्गोत्सव को और अधिक आकर्षक और भव्य बनाने के लिए पंडाल सजावट, भव्य प्रतिमा निर्माण, रंग-बिरंगी लाइटिंग, सांस्कृतिक मंचन और सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. ग्रामीणों का मानना है कि यह आयोजन न केवल मां दुर्गा की भक्ति का अवसर है, बल्कि गांव में भाइचारे, एकजुटता और सांस्कृतिक धरोहर को संजोने का भी माध्यम है. बैठक में डॉ. सुंदरलाल दास, बादल दास, संतोष दास, प्रणव भकत, मनोज रजक, नरोत्तम महतो, लखी दास, मानिक दास आदि ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है