East Singhbhum News : नशा धीमा जहर है, समाज व परिवार को खोखला कर देता है : रूपा दीदी

नशा धीमा जहर है, समाज व परिवार को खोखला कर देता है : रूपा दीदी

By ATUL PATHAK | May 31, 2025 11:23 PM

घाटशिला. घाटशिला स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की सहयोगी संस्था राजयोग एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन के मेडिकल विंग ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर घाटशिला रेलवे स्टेशन में शनिवार को नशा मुक्ति एवं जन जागरूकता कार्यक्रम किया. मौके पर स्टेशन प्रबंधक शिव प्रसाद सहित अतिथि उपस्थित थे. कार्यक्रम में बीके रूपा दीदी ने कहा कि नशा धीमा जहर है, जो समाज व परिवार को अंदर से खोखला कर रहा है. नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत ब्रह्माकुमारीज संस्थान देशभर में जनजागरूकता कार्यक्रम चला रहा है. भारत में प्रतिदिन 3000 से अधिक लोग तंबाकू जनित कारणों से काल का गाल में समा जाते हैं. तंबाकू और शराब व्यक्ति के स्वास्थ्य के साथ-साथ पारिवारिक और सामाजिक जीवन को प्रभावित करते हैं. उन्होंने किशोरों को बुरे संग से बचने और पहली बार ही ना कहने की सलाह दी. सभी को नशा से दूर रहने की शपथ दिलायी. राजयोग का अभ्यास कराया गया. संचालन बीके रेणु बहन और बीके आरती बहन ने किया. मौके पर बीके सुनीता अर्चना, नीकी ईनदरजीत, दिलीप भाई, मेघनाथ, अचिनतो, राजू समेत कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है