East Singhbhum News : रेल रोको आंदोलन में जेल गये लोग दो माह बाद रिहा हुए, स्वागत
धालभूमगढ़ के बड़कोला में रेल हाॅल्ट निर्माण के लिए वर्ष 2017 में हुआ था रेल रोको आंदोलन
धालभूमगढ़. धालभूमगढ़ के बड़कोला में रेल हाॅल्ट निर्माण के लिए वर्ष 2017 में रेल रोको आंदोलन में शामिल झारखंड आंदोलनकारी अनिल महतो, रतन महतो एवं पूर्व मुखिया बुद्धेश्वर नायक समेत जेल में बंद अन्य लोगों को रविवार को जेल से छूटने पर धालभूमगढ़ चौक पर स्वागत किया गया. बाबा भूतेश्वर रेल हाॅल्ट संघर्ष समिति के बैनर तले एक माह तक धरना- प्रदर्शन कर कई गांव के ग्रामीणों ने आंदोलन चलाया था. इस दौरान उनकी मांगे पूरी नहीं होने पर पूर्व लोकपाल रतन महतो के नेतृत्व में रेल रोको आंदोलन चलाया गया था. इसके आरोप में डॉ रतन महतो, आंदोलनकारी अनिल महतो, पूर्व मुखिया बुद्धेश्वर नायक, खितिश महतो एवं भूतेश्वर मंदिर के पुजारी महेंद्र नायक को जेल जाना पड़ा था. लगभग दो माह की जेल के बाद रविवार को सभी जेल से रिहा होकर पहुंचे. धालभूमगढ़ चौक पहुंचने पर कुड़मी संस्कृति विकास समिति के अध्यक्ष सपन महतो, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष शतदल गिरी, भाजपा के संजीत भालूक समेत कई गांव के ग्रामीणों ने आंदोलनकारीयों का स्वागत किया तथा रेल हाॅल्ट निर्माण के लिए नारेबाजी की. इस दौरान कोकपाड़ा, चतरो, नूतनडीह, बालुदुमा, मोहलीशोल समेत कई गांव के ग्रामीण उपस्थित थे, जिनमें प्रमुख रूप से राजू चौधरी, मनसाराम महतो, बदल मदीना, हरकू नामता, स्वपन अधिकारी, संध्या नायक, शिवाशीष पाणिग्रही, अरुण नामता, पवन महतो, प्रवीर महतो, गोपाल नाथ, अंजन महतो, तरुण नायक आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
