East Singhbhum News : मंत्री-एमएलए का बेटा ही नेता बनेगा, यह परिपाटी नहीं चलेगी : जयराम महतो

झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के सुप्रीमो सह डुमरी विधायक जयराम महतो ने बुधवार को घाटशिला के गालूडीह में कुड़मी बहुल गांवों में दोपहर से देर रात तक जनसंपर्क अभियान चलाया.

By AKASH | November 5, 2025 11:50 PM

गालूडीह.

झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के सुप्रीमो सह डुमरी विधायक जयराम महतो ने बुधवार को घाटशिला के गालूडीह में कुड़मी बहुल गांवों में दोपहर से देर रात तक जनसंपर्क अभियान चलाया. पार्टी प्रत्याशी रामदास मुर्मू के लिए वोट मांगा. जयराम महतो ने कहा कि गालूडीह में कल्पना सोरेन ने कहा कि मंईयां योजना से महिलाओं को ढाई हजार दे रहे हैं. हम पूछते हैं क्या ढाई हजार के लिए झारखंड बना है. झारखंड के लिए खून बहाया गया है. मंत्री-एमएलए का बेटा ही नेता बनेगा, यह परिपाटी अब नहीं चलेगी. घाटशिला में झामुमो और भाजपा के नेता अपने बेटों को सेटल करने की राजनीति कर रहे हैं.

मूलभूत सुविधाओं से जन प्रतिनिधियों का कोई सरोकार नहीं

जयराम महतो ने कहा कि घाटशिला की मूलभूत सुविधाओं से जन प्रतिनिधियों का कोई सरोकार नहीं रहा. यहां समस्याएं गहरा गयी है. 11 नवंबर को फैसले का दिन है. आप को सोच समझ कर फैसला करना है. जेएलकेएम प्रत्याशी रामदास मुर्मू गरीब पढ़ा- लिखा युवा है. हम जीते या हारे, पर जनता के बीच बने रहेंगे.

शहीद सुनील महतो को श्रद्धांजलि दी

उनके साथ पार्टी के केंद्रीय वरीय उपाध्यक्ष देवेंद्र नाथ महतो, प्रत्याशी रामदास मुर्मू, फणि भूषण महतो समेत कई वरीय नेता-नेत्री और कार्यकर्ता शामिल रहे. जयराम महतो जोड़सा, कामारीगोड़ा, धमकबेड़ा, राजाबासा, खड़ियाडीह, बागालगोड़ा गांव होते हुए शहीद सुनील महतो के शहादत स्थल बाघुड़िया पहुंचे. शहीद सुनील महतो की मूर्ति पर माल्यार्पण कर नमन किया. यहां से काशिया, आमचुड़िया, बड़ाकुर्शी, छोटाकुर्शी आदि गांवों में जन संपर्क किया. ग्रामीणों में उत्साह देखा गया. महिलाओं ने पारंपरिक तरीके से स्वागत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है