East Singhbhum News : घाटशिला अनुमंडल के 7 प्रखंडों में एक भी बीइइओ नहीं

पूर्वी सिंहभूम जिले के 11 प्रखंडों में सिर्फ तीन में फिलहाल प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी (बीइइओ) पदस्थापित हैं.

By AKASH | October 31, 2025 11:48 PM

घाटशिला.

पूर्वी सिंहभूम जिले के 11 प्रखंडों में सिर्फ तीन में फिलहाल प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी (बीइइओ) पदस्थापित हैं. अन्य प्रखंड प्रभारी पदाधिकारी के भरोसे चल रहे हैं. घाटशिला अनुमंडल के सात प्रखंडों में एक भी बीइइओ नहीं है. ऐसे में शिक्षक अपनी जरूरी काम के लिए परेशान रहते हैं. उनकी परेशानी को देखते हुए प्रभारी बीइइओ को सप्ताह में एक या दो दिन बैठने का निर्देश जिला शिक्षा अधीक्षक ने दिया है. पूर्वी सिंहभूम जिले के प्राथमिक शिक्षक संघीय पदाधिकारियों/सदस्यों से हुई वार्ता के बाद जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय ने तीन प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों का कार्य दिवस प्रखंड वार निर्धारण किया है. आदेश में कहा गया है कि संबंधित पदाधिकारी अपने-अपने प्रखंडों में निर्धारित दिवस पर उपस्थित नहीं रहने से शिक्षकों के कार्य में अनावश्यक विलंब हो रहा था. इसे देखते हुए नयी कार्य प्रणाली लागू की गयी है. कार्यालय आदेश (संख्या 2540/जमशेदपुर) के अनुसार सभी 11 प्रखंडों को तीन पदाधिकारियों में बांटा गया है, ताकि प्रत्येक प्रखंड में नियमित निरीक्षण व शैक्षणिक निगरानी सुनिश्चित हो सके. पूर्वी सिंहभूम के 11 प्रखंडों की जिम्मेदारी अब सिर्फ तीन शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को दी गयी है.

इन पदाधिकारियों को मिली जिम्मेदारी

1. प्रभाकर कुमार, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी (पटमदा/बोड़ाम)

सोमवार : बहरागोड़ा-1

मंगलवार : बहरागोड़ा-2

बुधवार : पटमदा/बोड़ाम

गुरुवार : पटमदा/बोड़ाम

शुक्रवार : डुमरिया

शनिवार : पटमदा/बोड़ाम

2. तेजेंद्र कौर, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी (जमशेदपुर-2)

सोमवार : घाटशिला

मंगलवार : मुसाबनी

बुधवार : पोटका-1 एवं 2

गुरुवार : जमशेदपुर-2

शुक्रवार : चाकुलिया

शनिवार : जमशेदपुर-2

3. अनीता सिंह, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी (जमशेदपुर-1)

सोमवार : धालभूमगढ़

मंगलवार : जमशेदपुर-1

बुधवार : जमशेदपुर-1

गुरुवार : गुड़ाबांदा

शुक्रवार : जमशेदपुर-1

शनिवार : जमशेदपुर-1

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है