East Singhbhum News : ग्राम विकास के नाम पर गालूडीह साप्ताहिक हाट से वसूली शुरू

गालूडीह के उलदा में ग्रामसभा आयोजित कर ग्राम विकास समिति का गठन किया गया

By ATUL PATHAK | January 9, 2026 12:15 AM

गालूडीह . गालूडीह के उलदा गांव में बुधवार को ग्रामसभा आयोजित कर ग्राम विकास समिति का गठन किया गया. ग्रामसभा की अध्यक्षता ग्राम प्रधान छुटू सिंह ने की. ग्रामसभा में उलदा गांव में ग्राम विकास के लिए प्रत्येक कंपनी द्वारा चलायी जा रही योजना से ग्रामकोष संग्रह करने, हाट-बाजार से ग्राम कोष संग्रह करने, दुकान शुल्क 20 रुपये, मटन दुकान से 100 रुपये लेने का निर्णय लिया गया है. बैठक में तय हुआ कि बालू घाट, मिट्टी, पत्थर आदि पर ग्रामकोष वसूल किया जायेगा. बालू एक सीएफटी 5 रुपये, मुरुम एक सीएफटी 1 रुपये, पत्थर 1 सीएफटी 5 रुपये लेने का निर्णय लिया गया. ग्रामसभा में नारायण सिंह, निर्मल सिंह, लालमोहन सिंह, गौर मोहन सिंह आदि उपस्थित थे.

ग्रामसभा में गठित ग्राम विकास समिति द्वारा अब पीले रंग की रसीद छपाकर गालूडीह साप्ताहिक हाट से वसूली शुरू कर दी गयी है. प्रभात खबर को पीले रंगे की कई रसीद मिली. इसमें सब्जी दुकानदारों से ग्राम विकास के नाम पर 20 रुपये वसूल की गयी है. रसीद में किसी के हस्ताक्षर नहीं हैं. सिर्फ रुपये अंकित हैं. इस संबंध में जब घाटशिला की अंचलाधिकारी निशांत अंबर से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इसकी कोई जानकारी नहीं है. सीओ ने कहा कि ऐसा कोई आदेश किसी को नहीं दिया गया है. जानकारी हो कि बाजार समिति काफी पहले से भंग है. पहले हाटों की नीलामी होती थी. जो डाक लेता था वह हाटों से मासूल वसूली करता था. बाजार समिति भंग होने के बाद मासूल वसूली बंद हो गयी थी. पर उलदा में ग्रामसभा कर ग्राम विकास समिति गठित कर ग्राम विकास के नाम पर हाट-बाजारों से वसूली फिर से शुरू की गयी है. यह वैद्य है या अवैध इस पर बहस शुरू हो गयी है. प्रशासन ने इस पर जांच कराने की बात कही है.- ग्राम विकास समिति गठित कर ग्राम कोष संग्रह के लिए अभी तक कोई आदेश नहीं निकला गया है. ग्राम कोष संग्रह की मुझे जानकारी नहीं है. यह जांच करने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा.

– निशात अंबर

, सीओ, घाटशिला

– घाटशिला अंचल कार्यालय से आदेश जारी नहीं किया गया है. अपने स्तर से ग्राम सभा कर साप्ताहिक हाट-बाजार में ग्राम विकास कोष संग्रह करने का निर्णय लिया गया है.

– छुटू सिंह

, ग्राम प्रधान, उलदा गांव

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है