East Singhbhum News : खेड़वा की 4.5 एकड़ जमीन दूसरे गांव के लोगों के नाम हुई बंदोबस्ती
सीओ की नोटिस के बाद भी नहीं पहुंचे दूसरे गांव के ग्रामीण
पटमदा. पटमदा के खेड़वा गांव में खाता संख्या 531, प्लॉट संख्या 636, 646, 647, 648 कुल रकवा 33.36 एकड़ बिहार/झारखंड सरकार की जमीन है. इसमें से खाता संख्या 531, प्लॉट संख्या 647 रकवा 4.5 एकड़ जमीन जो बिहार/झारखंड सरकार की है. उक्त जमीन पर दिघी पंचायत के लोआडीह गांव निवासी प्रहलाद महतो, मधुसूदन महतो, भवानी महतो के नाम अवैध तरीके बंदोबस्ती कर दी गयी है. इस मामले को लेकर मंगलवार को पटमदा अंचल कार्यालय पहुंचे दर्जनों ग्रामीणों ने अवैध तरीके से दूसरे गांव के ग्रामीणों के नाम जमीन बंदोबस्ती का सीओ डॉ राजेंद्र कुमार दास के समक्ष विरोध जताया. सीओ ने बताया कि 28 अगस्त को नोटिस जारी कर ग्रामीणों को सूचित किया गया था कि मौजा खेड़वा, थाना पटमदा खाता संख्या 531, विभिन्न प्लॉट संख्या कुल रखवा 33.36 एकड़ सरकारी जमीन पर यदि किसी ग्रामीण या अन्य ग्रामीण को सरकार द्वारा जमीन बंदोबस्ती हुई है, तो इस संबंध में 2 सितंबर को अंचल कार्यालय में उपस्थित होने की नोटिस दी गयी थी. सीओ ने कहा कि नोटिस जारी के बावजूद प्रहलाद महतो लोआडीह एवं अन्य द्वारा किसी प्रकार के बंदोबस्ती पेपर लेकर उपस्थित नहीं हुए हैं, जबकि खेड़वा गांव के भारी संख्या में ग्रामीणों ने उपस्थिति दर्ज करायी है. सीओ द्वारा आज ग्रामीणों की मौजूदगी में जमीन बंदोबस्ती मामले को भूमि सुधार समाहर्ता धालभूमगढ़ को कार्रवाई के लिए पत्र जारी किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
