East Singhbhum News : सेरकाडीह टोला में 15 दिनों से बिजली नहीं, ढिबरी में रह रहा 55 परिवार

बहरागोड़ा. हाथी प्रभावित है टोला, विभाग की उपेक्षा से बढ़ रहा आक्रोश

By ATUL PATHAK | September 3, 2025 12:03 AM

बहरागोड़ा. बहरागोड़ा प्रखंड की चिंगड़ा पंचायत स्थित ढिलाहरा गांव के सेरकाडीह टोला के लोग बीते 15 दिनों से अंधेरे में रहने को विवश हैं. दरअसल, टोला का ट्रांसफॉर्मर 15 दिन पहले जल गया. ग्रामीणों ने बिजली विभाग को सूचना दी, लेकिन अबतक पहल नहीं हुई है. मंगलवार को टोला के लोगों ने खराब ट्रांसफॉर्मर के समक्ष बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया. यहां के 55 परिवार ढिबरी युग में जी रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर जलने के साथ विभाग को सूचना दी गयी. लाइनमैन ने आकर ट्रांसफॉर्मर की स्थिति देखी. आज तक ट्रांसफॉर्मर बदलने की दिशा में पहल नहीं हुई. इसके कारण लोगों में काफी नाराजगी है. जल्द से जल्द ट्रांसफॉर्मर को बदला जाय, नहीं तो उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे.

जंगल से घिरा है टोला, दहशत में लोग

ज्ञात हो कि उक्त टोला जंगल से घिरा है. इसके कारण आये दिन गांव में हाथियों का प्रवेश होता है. ऐसे में बिजली नहीं रहने के कारण शाम होते ही लोग अपने घरों में घुस जाते हैं. अंधेरे के कारण टोला में हाथियों से डर का माहौल है. ट्रांसफॉर्मर खराब होने से स्कूली बच्चों के पढ़ाई बाधित हो रही है. अंधेरा होते ही मच्छर का प्रकोप बढ़ जाता है. यही स्थिति रही, तो टोला के लोग बीमारी से ग्रसित हो सकते हैं. मौके पर लक्ष्मण हेंब्रम, देवराय हेंब्रम, सुशेन पात्र, रामू हेंब्रम, सूर्य हेंब्रम, चामोराम सोरेन, राजा सोरेन, सुखी हेंब्रम, सोमाय सोरेन आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है