East Singhbhum News : घाटशिला और बहरागोड़ा में हाइवे पर अंडरपास निर्माण को मिली मंजूरी

दोनों जगह अंडर पास नहीं बनने से विगत कई वर्षों में सैकड़ों लोगों की दुर्घटना में जान जा चुकी है

By ATUL PATHAK | January 12, 2026 12:05 AM

घाटशिला. घाटशिला के फूलडुंगरी और बहरागोड़ा के कालियाडिंगा चौक पर हाइवे पर जल्द अंडर पास का निर्माण शुरु होगा. इसके लिए केंद्र सरकार के निर्देश पर एनएचएआई ने 109 करोड़ की स्वीकृत दी है. इसकी जानकारी दिल्ली से रविवार को सांसद विद्युत वरण महतो को दी गयी. इसकी पुष्टि सांसद प्रतिनिधि दिनेश साव ने की है. उन्होंने बताया कि आज ही दिल्ली से इसकी सूचना मिली. जल्द ही अब जमीन स्तर पर काम शुरू होगा. बताया गया कि सांसद विद्यु वरण महतो ने घाटशिला के फूलडुंगरी और बहरागोड़ा के कालियाडिंगा चौक पर अंडर पास निर्माण की मांग काफी दिनों से कर रहे थे. इस मांग को लेकर उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और एनएचएआई के पदाधिकारियों से मिल कर मांग पत्र सौंपा था. जहां योजना मद में स्वीकृति मिलने से अब दोनों जगह अंडर पास निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया है. इससे घाटशिला और बहरागोड़ा के लोगों की पुरानी मांग जल्द पूरी होगी. ज्ञात हो कि दोनों जगह अंडर पास नहीं बनने से विगत कई वर्षों में सैकड़ों लोगों की दुर्घटना में जान जा चुकी है. घाटशिला के फूलडुंगरी के पास अनुमंडल अस्पताल, कोर्ट, कॉलेज रोड, ब्लॉक, बस स्टैंड, छात्रावास आदि है. अक्सर लोग हाइवे पार करते हैं और दुर्घटना में अनेक लोगों की मौत होती है. वहीं बहरागोड़ा में भी कालियाडींगा चौक खूनी सड़क बन गयी है. जहां अक्सर दुर्घटना में लोगों की जाने जा रही है. इसी देखते हुए ग्रामीणों की मांग पर सांसद ने दोनों जगह अंडर पास निर्माण की मांग की थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है