East Singhbhum News : सुसनीगढ़िया प्राथमिक विद्यालय से पोषाहार चोरी, चोरों ने दाल-भात व अंडा पकाकर खाया

गालूडीह : चोरों ने सामान को बिखेर दिया, ग्रामीणों ने जतायी नाराजगी

By ATUL PATHAK | October 12, 2025 11:22 PM

गालूडीह. गालूडीह थाना क्षेत्र की उलदा पंचायत स्थित सुसनीगढ़िया प्राथमिक विद्यालय में शनिवार की रात चोरों ने उत्पात मचाया. उन्होंने पोषाहार के लिए रखे चावल और दाल चुरा लिए. स्कूल में गैस चूल्हा जलाकर दाल-भात पकाया और अंडा फ्राई व उबालकर खाया. चोरों ने विद्यालय के सामानों को अस्त-व्यस्त कर दिया. सुबह घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीण स्कूल पहुंचे. विद्यालय में इस तरह की घटना पर नाराजगी जतायी. चोरों ने मध्याह्न भोजन के लिए रखी सामग्रियां चोरी कर ली. कुछ खाद्य वस्तुएं जमीन पर फेंक दीं. सूचना पाकर विद्यालय की शिक्षिका सुनीता महतो सुसनीगढ़िया पहुंचीं. गालूडीह पुलिस को घटना की जानकारी दी. ग्रामीणों के अनुसार, सुबह विद्यालय पहुंचे तो रसोई घर का ताला टूटा हुआ था. फिलहाल गालूडीह पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस घटना को नशेड़ियों की करतूत माना जा रहा है. ग्रामीणों में इस तरह की घटनाओं से आक्रोश है. इससे पहले राजाबासा गांव में पिछले महीने दो बार आंगनबाड़ी और स्कूल में ऐसे चोरी-उत्पात की घटनाएं हो चुकी हैं. एमजीएम के दलदली पंचायत के गोविंदपुर स्कूल में भी कई बार ऐसी घटनाएं हुई हैं. शरारती तत्व लगातार स्कूल और आंगनबाड़ी को निशाना बना रहे हैं, लेकिन इन पर अंकुश लगाने में पुलिस अब तक विफल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है