East Singhbhum News : केंद्रीय टीम ने अस्पताल में सुविधाएं देखीं, छह माह में हुए कार्यों की जानकारी ली

टीम में लखनऊ की डॉ दीप्ति शुक्ला और छतीसगढ़ के डॉ देवेंद्र गुर्जर शामिल रहे

By ATUL PATHAK | August 19, 2025 11:42 PM

गालूडीह. केंद्रीय नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस सर्टिफिकेशन (एनक्वास) की एक टीम ने मंगलवार को घाटशिला प्रखंड की बड़ाकुर्शी पंचायत स्थित बांधडीह गांव के आयुष्मान आरोग्य मंदिर (अस्पताल) का निरीक्षण किया. यहां मरीजों को मिल रहीं स्वास्थ्य सुविधाओं का मूल्यांकन किया. टीम में लखनऊ से डॉ दीप्ति शुक्ला और छत्तीसगढ़ से डॉ देवेंद्र गुर्जर शामिल रहे. टीम का स्वागत पारंपरिक आदिवासी नृत्य से किया गया. घाटशिला अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आरएन सोरेन ने पुष्पगुच्छ व बिरसा मुंडा का मोमेंटो देकर टीम का स्वागत किया. टीम ने सीएचओ कल्याणी महतो से मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली. टीम ने व्यवस्था को बारीकी से देखा. संबंधित अभिलेखों की जांच की. टीम ने ओपीडी, ड्रेसिंग रूम, टीकाकरण कक्ष, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य कक्ष, जनरल वार्ड, फार्मेसी कक्ष, लैब आदि का निरीक्षण किया. पिछले छह महीने में हुए कार्य संबंधित जानकारी व फाइलों की जांच की. टीम ने बताया कि जिले में सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिर का एनक्वास टीम निरीक्षण कर रही है. बेहतर सुविधा प्रदान करने वाले आयुष्मान आरोग्य मंदिरों को राष्ट्रीय स्तर का सर्टिफिकेट प्रदान किया जायेगा. मौके पर बीपीएम मयंक कुमार, बीटीटी वंदना माईती, ग्राम प्रधान सुधीर बिषई, सपन सिंह, मुखिया हरिपद सिंह, सुमित्रा मार्डी, सहिया साथी गीता रानी गोप, सहिया कल्पना महतो, जयंती महतो, विमला पातर, सपना सिंह, हीरा मुर्मू, संगीता दे, सुप्रिया दे, अमृता रानी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है