East Singhbhum News : चाकुलिया सुभाष चौक से इकोलॉजिकल डायवर्सिटी पार्क जाने वाली सड़क होगी चौड़ी
करोड़ों की लागत से इकोलॉजिकल डायवर्सिटी पार्क का निर्माण वन विभाग ने कराया है
चाकुलिया.
चाकुलिया स्थित अमलागोड़ा, काकड़ीसोल और पुरनापानी मौजा में करोड़ों की लागत से इकोलॉजिकल डायवर्सिटी पार्क का निर्माण वन विभाग ने कराया है. झारखंड और बिहार का सबसे बड़ा पार्क माना जा रहा है. इस पार्क की खूबसूरती को लेकर क्षेत्र में काफी चर्चा है. लोग बेसब्री से पार्क के उद्घाटन का इंतजार कर रहे हैं. इस बीच विधायक समीर मोहंती ने क्षेत्र के लोगों के लिए एक अहम घोषणा की है. उन्होंने कहा कि सुभाष चौक से पार्क जाने वाली सड़क की स्थिति काफी खराब है. उन्होंने कहा कि इस सड़क के चौड़ीकरण व सौंदर्यीकरण को लेकर विभाग से पत्राचार किया है. सुभाष चौक से अमलागोड़ा स्थित पार्क तक सड़क की चौड़ीकरण की जायेगी. सड़क के दोनों और आकर्षक विद्युत लाइट पोस्ट लगाये जायेंगे. उन्होंने बताया कि पार्क का उद्घाटन हो जाने के बाद प्रतिदिन हजारों की संख्या में सैलानी यहां पहुंचेंगे. सैलानियों को सही सलामत पार्क तक पहुंचने के लिए समुचित सड़क का निर्माण करना अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने बताया कि यह सड़क आगे पश्चिम बंगाल को भी जोड़ती है. इस दृष्टिकोण से भी यह सड़क काफी महत्वपूर्ण है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
