East Singhbhum News : पटमदा-बोड़ाम में कुत्तों का उत्पात, दो दिनों में 28 लोगों को किया घायल

पटमदा सीएचसी में घायलों की भीड़ लगी रही, चार लोग एमजीएम रेफर

By AKASH | May 22, 2025 11:32 PM

पटमदा.

पटमदा व बोड़ाम प्रखंड के गांवों में इन दिनों आवारा कुत्तों का उत्पात जारी है. बुधवार व गुरुवार को दो दिनों में 28 लोग पटमदा के माचा स्थित सीएचसी अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे. यहां एंटी रेबीज का टीका लगवाया. बुधवार देर रात तक 8 लोग अस्पताल पहुंचे थे, जबकि गुरुवार की अहले सुबह करीब साढ़े 4 बजे लावा गांव निवासी नियति प्रमाणिक को कुत्ता ने काट लिया. इसके कुछ देर बाद पटमदा बाजार में एक ट्रक ड्राइवर को भी कुत्ते ने हमला कर घायल कर दिया. जमशेदपुर निवासी चालक जैसे ही ट्रक से नीचे उतरा, तो कुत्ते ने उसे काट लिया. इसके बाद सुबह करीब 6.30 बजे पटमदा अगाढ़ा के पास एक महिला पर 5 की संख्या में आए कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया. वह किसी तरह जान बचाकर भागी.

महिला मजदूर प्रीतिलता सिंह को भी कुत्ते ने काटा

गाड़ीग्राम गांव में मनरेगा की योजना में काम करने पैदल जा रही लावा निवासी महिला मजदूर प्रीतिलता सिंह को भी एक कुत्ते ने काट लिया. जबकि उसी कुत्ते ने मॉर्निंग वॉक के लिए निकले लावा निवासी त्रिपुरा सिंह को भी काट लिया. बताते हैं कि महिला मजदूर प्रीतिलता सिंह ने हिम्मत दिखाते हुए उस कुत्ते के जबड़े को अपने हाथों से फाड़ते हुए मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद पटमदा सीएचसी अस्पताल पहुंचने पर प्राथमिक उपचार के बाद एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया. सीएचसी अस्पताल में एंटी रेबीज के टीके खत्म हो जाने से इन मरीजों को एमजीएम अस्पताल जाना पड़ा. वहां भी टीका खत्म होने पर बाहर से खरीदकर लगवाना पड़ा. इस संबंध में पटमदा के सीएचसी प्रभारी डॉ क्रिस्टोफर बेसरा ने कहा कि दो दिनों में 28 मामले आये हैं. टीके का स्टॉक खत्म होने पर 3 महिला और दो पुरुषों को एमजीएम अस्पताल भेज दिया गया. उन्होंने कहा कि एंटी रेबीज टीका उपलब्ध कराने की मांग सिविल सर्जन कार्यालय से की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है