East Singhbhum News : पर्यावरण संरक्षण सबकी जिम्मेदारी : राकेश कुमार
जादूगोड़ा : यूसिल ने पर्यावरण अनुकूल पूजा पंडालों को किया सम्मानित
जादूगोड़ा. जादूगोड़ा में इस वर्ष यूसिल प्रबंधन ने पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से छह दुर्गा पूजा पंडालों को सम्मानित किया. इन पंडालों ने स्वच्छता, सुरक्षा और पर्यावरणीय नियमों का पालन करते हुए पूजा आयोजन किया था. यूसिल सामुदायिक भवन के सामने श्रीश्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा पंडाल को प्रथम पुरस्कार 5000 नकद, जादूगोड़ा मोड़ स्थित श्रीश्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी को द्वितीय पुरस्कार 3000 नकद, जादूगोड़ा के शिव मंदिर पूजा कमेटी को तृतीय पुरस्कार 2000 नकद व गांधी मार्केट पूजा कमेटी, नवरंग मार्केट पूजा कमेटी और ए-टाइप पूजा कमेटी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में यूसिल के कार्मिक अधिकारी राकेश कुमार मौजूद थे. उन्होंने विजेता समितियों को मोमेंटो, नकद पुरस्कार और पौधा भेंटकर सम्मानित किया. मौके पर राकेश कुमार ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण सबकी जिम्मेदारी है. मौके पर तपाधीर भट्टाचार्य, संदीप भगत और कृष्णा मूर्ति समेत अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे. कार्यक्रम के दौरान दुकानदारों के बीच डस्टबिन का वितरण किया गया. पूजा समितियों के सदस्यों ने यूसिल की पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह कदम सभी के लिए प्रेरणादायक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
