East Singhbhum News : कबड्डी : बालक में पवनपुर व बालिका में कुकड़ू बना चैंपियन

दामोदरपुर में मेरा युवा भारत का प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित

By ATUL PATHAK | November 7, 2025 11:45 PM

बोड़ाम. बोड़ाम के दामोदरपुर फुटबॉल मैदान में शुक्रवार को मेरा युवा भारत जमशेदपुर की ओर से पटमदा प्रखंड स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. रियल ब्लास्टर क्लब दामोदरपुर के सहयोग से आयोजित प्रतियोगिता में पटमदा के सैकड़ों प्रतिभागियों ने भाग लिया. फुटबॉल प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग के फाइनल में पवनपुर ए को एक गोल से हराकर पवनपुर बी चैम्पियन बना. वहीं, बालिका वर्ग में पवनपुर को हराकर कुकड़ू चैम्पियन बना.

200 मी दौड़ में पार्वती सिंह प्रथम

बालिक वर्ग के 200 मीटर दौड़ में पार्वती सिंह प्रथम, बैशाकी सिंह द्वितीय व नियती मुर्मू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. बालक वर्ग के 400 मीटर दौड़ में जितेन हेंब्रम प्रथम, बीरबल बास्के द्वितीय व प्रशांत सोरेन तृतीय रहा. बालक वर्ग के लंबी कूद में नीतीश मुर्मू प्रथम, सागुन मांडी द्वितीय व सूखेन महतो तृतिया, बालिका वर्ग के लंबी कूद में पार्वती सिंह प्रथम व बैशाकी सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीया व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को ट्रॉफी, मेडल व सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया गया. प्रतियोगिता को सफल बनाने में तिलक सिंह, हेमंत सिंह, स्वपन किस्कू, सुनील सिंह, अनिल सिंह, गोबिंद हेंब्रम, मनोज सिंह, श्रवण सिंह, जगदीश सिंह, देवेन सिंह, डॉक्टर सोरेन, बाबूलाल सिंह, लबघन सिंह, श्रीकांत सिंह, बाबूलाल सिंह, विजय सिंह, सुनील सिंह, रमेश सिंह, प्रयाग सिंह, परिमल सिंह, विष्णु सिंह का सराहनीय योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है