East Singhbhum News : संघ पर कई बार प्रतिबंध लगे पर बेदाग साबित हुआ : कौशलेंद्र

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मुसाबनी प्रखंड की ओर से रिक्रिएशन क्लब मैदान में रविवार को संघ का स्थापना दिवस सह विजया दशमी उत्सव मनाया गया

By ATUL PATHAK | October 12, 2025 11:36 PM

मुसाबनी. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मुसाबनी प्रखंड की ओर से रिक्रिएशन क्लब मैदान में रविवार को संघ का स्थापना दिवस सह विजया दशमी उत्सव मनाया गया. इस दौरान पथ संचलन हुआ. मौके पर जिला प्रचारक कौशलेंद्र ने कहा कि आरएसएस की स्थापना 1925 में विजया दशमी के दिन नागपुर में हुई थी. संघ ने सेवा व समर्पण का उदाहरण प्रस्तुत किया है. इस दौरान संघ ने अनेक प्रकार के प्रतिबंध और बधाओं को झेलते हुए समाज में अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया है. उन्होंने कहा कि संघ के स्वयंसेवक भले ही सामान्य हो, किंतु इन्होंने पूरे विश्व में असामान्य कार्य करके अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया. संघ के ऊपर एक बार ब्रिटिश सरकार व तीन बार आजाद भारत की सरकार ने प्रतिबंध लगा, लेकिन संघ बेदाग साबित हुआ. प्रतिबंध के कारण संघ का कार्य रुका नहीं बल्कि अधिक तेजी से बढ़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है