East Singhbhum News : छात्रों में वैज्ञानिक सोच से होगा राष्ट्र का विकास : डॉ मिथिलेश

पटमदा. एसएस हाइस्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

By ATUL PATHAK | October 10, 2025 4:00 AM

पटमदा.

एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय पटमदा में व्यावसायिक शिक्षा के तहत कौशल प्रतियोगिता और प्रदर्शनी का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया. इस प्रदर्शनी में ब्यूटी एंड वेलनेस तथा सूचना प्रौद्योगिकी विषय के विद्यार्थियों ने अपने नवाचार और तकनीकी दक्षता का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. आईटी और ब्यूटी एंड वेलनेस के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के मॉडल प्रस्तुत किये. आयोजन में ब्यूटी एंड वेलनेस की प्रशिक्षिका रिंकी कुमारी और सूचना प्रौद्योगिकी के प्रशिक्षक राजीव महतो ने विद्यार्थियों को मॉडल निर्माण में मार्गदर्शन प्रदान किया और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया. विद्यालय के प्राचार्य डॉ. मिथिलेश कुमार ने प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए कहा कि कौशल आधारित शिक्षा वर्तमान समय की आवश्यकता है और विद्यार्थियों ने अपने प्रयासों से साबित किया है कि वे सीखने के साथ-साथ ज्ञान को व्यवहार में उतारने में सक्षम हैं. इस प्रदर्शनी को विद्यालय के शिक्षकों, शिक्षिकाओं और विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक देखा और सराहा.

प्रतियोगिता से होता है विद्यार्थियों का मानसिक विकास : सेठ

पटमदा.

आदिवासी प्लस टू हाई स्कूल बांगुड़दा में शुक्रवार को काश्मार कल्चरल सोसाइटी के तत्वावधान में क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गयी. प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में सामान्य ज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाना और प्रतिस्पर्धात्मक भावना को प्रोत्साहित करना था. कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्राचार्य सुजीत सेठ और अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर हुई. प्रतियोगिता में विद्यालय के विभिन्न वर्गों के 30 प्रतिभागियों ने भाग लेकर अपने ज्ञान और तर्कशक्ति का प्रदर्शन किया. इसमें सत्यजित दास ने प्रथम, ऊषा रानी कुंभकार ने द्वितीय और सुदिपा दत्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. विजेताओं को विद्यालय प्रबंधन और काश्मार कल्चरल सोसाइटी की ओर से प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार दिए गये. प्राचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक होती हैं. उन्होंने सभी प्रतिभागियों की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम के सफल संचालन में विद्यालय के शिक्षकों और सोसाइटी के सदस्यों का विशेष योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है