East Singhbhum News : दान के नाम पर आदिवासियों की जमीन लूटी जा रही

पोटका : गंगाडीह में मां लक्ष्मी की पूजा में शामिल हुए पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, कहा

By ATUL PATHAK | October 8, 2025 12:18 AM

पोटका.

पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन मंगलवार को पोटका के गंगाडीह गांव पहुंचे. यहां उन्होंने गांव में आयोजित मां लक्ष्मी पूजा में भाग लिया. उन्होंने मां लक्ष्मी के दरबार में शीश झुकाकर आशीर्वाद लिया और क्षेत्रवासियों के सुख, शांति और समृद्धि की कामना की.

पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि पोटका झारखंड आंदोलन का एक महत्वपूर्ण केंद्र रहा है. हल्दीपोखर और गंगाडीह से आंदोलन की रणनीति बनायी जाती थी. उस समय संसाधनों की कमी थी, पर हमलोगों ने पैदल, साइकिल या मिनी बस से गांव-गांव जाकर झारखंड आंदोलन को आगे बढ़ाया. अपनी मेहनत व खून-पसीने से झामुमो को मजबूत बनाया. उन्होंने कहा कि मां लक्ष्मी पूजा के अवसर पर गंगाडीह आकर पुरानी यादें ताजा हो गयीं. उन्होंने बताया कि दिवंगत लखी चरण कुंडू जैसे लोगों ने आंदोलन के दौरान आर्थिक सहायता दी.

चंपाई सोरेन ने बताया कि उन्होंने मजदूर आंदोलन में भाग लेकर आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया, टिस्को, यूसिल जादूगोड़ा, बादुहुड़ांग और बागजाता जैसे औद्योगिक क्षेत्रों के अस्थायी मजदूरों को स्थायी नौकरी दिलाई. उन्होंने कहा कि अब झामुमो पार्टी पहले जैसी नहीं रही. जब मेरा अपमान हुआ, तो मैंने पार्टी छोड़ दी. चंपाई सोरेन ने झारखंड की बदलती जनसांख्यिकी पर भी चिंता जतायी. बताया कि आदिवासियों की जमीन दान के नाम पर लूटी जा रही है. इससे उनके अस्तित्व पर संकट मंडरा रहा है. उन्होंने कहा कि अब झारखंड में एक नये आंदोलन की जरूरत है. उन्होंने यह भी बताया कि एक समय उन्होंने राजनीति से संन्यास लेने का विचार किया था, लेकिन ऐसा करने से राज्य और आदिवासी समाज को नुकसान हो सकता था. इसलिए मैंने भाजपा को समर्थन देने का निर्णय लिया. भाजपा ही झारखंड का विकास कर सकती है. मौके पर पार्षद सूरज मंडल, पूजा समिति के अध्यक्ष सुरजीत कुंडू, दुलाल मुखर्जी, नींबू प्रधान, वकील सोरेन, गणेश सरदार, पोल्टू मंडल, संजय कुंडू, कृष्णा कुंडू, बॉबी साव, चंदन लाल, अजय सिंह समेत अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है