East Singhbhum News : घाटशिला की श्रुति रॉय को बिहार के राज्यपाल ने किया सम्मानित

एनसीसी में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मिला सम्मान

By ATUL PATHAK | October 11, 2025 11:24 PM

घाटशिला. घाटशिला के संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर की मेधावी छात्रा व एनसीसी कैडेट सर्जेंट श्रुति रॉय को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बिहार के राज्यपाल और एनसीसी बिहार-झारखंड निदेशालय के अतिरिक्त महानिदेशक ने सम्मानित किया. उक्त सम्मान 5 अक्तूबर, 2025 को जमशेदपुर में आयोजित वार्षिक प्रशिक्षण शिविर सम्मान समारोह में प्रदान किया. श्रुति रॉय ने अबतक सात राष्ट्रीय और राज्यस्तरीय एनसीसी शिविरों में भाग लिया है. उन्होंने 26 जनवरी, 2025 को नयी दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लिया. कार्यक्रम में 37 एनसीसी झारखंड बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल विनय आहूजा, प्रशासी पदाधिकारी कर्नल प्रेम चंद झा समेत अन्य विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे. विद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ. प्रसेनजीत कर्मकार ने श्रुति की मेहनत और इच्छाशक्ति की प्रशंसा की. विद्यालय प्रबंधक शोभा गानेरीवाल ने जिले की छात्राओं के लिए प्रेरणास्रोत बताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है