East Singhbhum News : भोक्ताओं की शोभायात्रा से गाजन उत्सव शुरू

बरसोल : अंगारों पर चलकर हठभक्ति दिखायी, शंख व घंटी बजाकर महिलाओं ने उत्साह बढ़ाया

By AKASH | May 29, 2025 12:08 AM

बरसोल.

बरसोल के पारुलिया गांव में गाजन उत्सव शुक्रवार को मनाया जायेगा. गांव में 13 भोक्ताओं ने तालाब में स्नान कर पुजारी शिव नारायण महापात्र के साथ पूजा की. सभी को सिंदूर लगाकर माला पहनाया गया. इसके बाद शोभा यात्रा निकाली गयी. कोनार पुल होते हुए 13 भोक्ता मंदिर पहुंचे. यहां 200 मीटर दूरी पर आग की लपटों के बीच हठभक्ति दिखायी. महिलाओं ने शंख व घंटी बजाकर उत्साहित किया. मंदिर जाते समय नाडु गिरि ने चौक-चौराहों में रुक-रुक कर महादेव की वाणी भक्तों को सुनायी. उसके बाद भोक्ताओं ने पांच बार परिक्रमा कर मंदिर में प्रवेश किया. वहीं भोक्ता को लकड़ी की चौखट में झुलाया गया. इसे देखने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी. सभी लोगों में प्रसाद वितरण किया गया. इसे सफल बनाने में बाबा पारेश्वर शिव शंकर कमेटी के सदस्य जुटे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है