East Singhbhum News : मुरली इंटर कॉलेज में विद्यार्थियों का भविष्य उज्ज्वल : रामस्वरूप
मुरली इंटर कॉलेज परिसर में शुक्रवार को कार्यक्रम हुआ. इसकी शुरुआत बैंड-बाजा और परेड मार्च के साथ हुई
घाटशिला.
मुरली इंटर कॉलेज परिसर में शुक्रवार को कार्यक्रम हुआ. इसकी शुरुआत बैंड-बाजा और परेड मार्च के साथ हुई. कॉलेज की डायरेक्टर डॉ नूतन रानी, डॉ अपूर्व विक्रम, संस्थापक एस मिस्त्री और शशिकला देवी ने दीप जलाकर कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इसमें राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक रामस्वरूप यादव का सहयोग मिला. रामस्वरूप यादव ने कहा कि मुरली इंटर कॉलेज शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण संस्थान है. यहां कम शुल्क में उच्चस्तरीय शिक्षा उपलब्ध है. सरकार की ई-कल्याण योजना के तहत विद्यार्थियों को लगभग 75% छात्रवृत्ति का लाभ दिया जा रहा है. कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों को उपहार व प्रमाण पत्र प्रदान किये गये. कॉलेज की डायरेक्टर डॉ नूतन रानी ने कहा कि संस्थान युवाओं को रोजगारोन्मुख शिक्षा प्रदान कर भविष्य संवार रहा है. कॉलेज में इंटरमीडिएट के आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस के साथ-साथ ड्रेसर कोर्स की व्यवस्था है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
