East Singhbhum News : बकाया भुगतान नहीं होने से ठेका मजदूरों की बढ़ी परेशानी

ऑक्सफोर्ड प्राइवेट सिक्योरिटी लिमिटेड ने एक साल बाद भी नहीं दिया बकाया

By ATUL PATHAK | January 17, 2026 12:50 AM

जादूगोड़ा. जादूगोड़ा के स्वासपुर स्थित कांस्टेबल ट्रेनिंग सेंटर (सीटीसी) से जनवरी 2025 में निकाले गये 262 ठेका मजदूरों का आर्थिक संकट गहराता जा रहा है. आउटसोर्सिंग कंपनी ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल प्राइवेट सिक्योरिटी लिमिटेड द्वारा 15 दिनों का लगभग 15 लाख रुपये बकाया वेतन एक वर्ष बाद भी नहीं दिया गया. हाल में तीन नयी कंपनियों ने 10 दिनों तक काम कराया, उसका भुगतान भी लंबित है. इससे 25 दिनों की मजदूरी फंसी है. महिला मजदूर लतिका ने बताया कि सीटीसी खुलने पर ग्रामीणों को रोजगार की उम्मीद थी, पर अभी तक सब बेरोजगार हैं. मजदूर आशा ने कहा कि नौकरी जाने के बाद लोन चुकाना, बच्चों की स्कूल फीस और घर का गुजारा चलाना मुश्किल हो गया है. किसान अजय कुमार ने आरोप लगाया कि सीटीसी प्रबंधन स्थानीय किसानों से सब्जी-खाद्य सामग्री नहीं ले रहा, बल्कि बाहरी सप्लायरों को प्राथमिकता दे रहा है. ग्रामीणों को कैंप में प्रवेश तक नहीं करने दिया जाता, जिससे इलाके की अर्थव्यवस्था चरमरा गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है