East Singhbhum News : वाहे गुरु के जयघोष से गुरुमय हुई ताम्रनगरी

घाटशिला. मऊभंडार गुरुद्वारा में गुरुनानक देवजी के 556वें प्रकाश पर्व पर उमड़ा जनसैलाब

By ATUL PATHAK | November 5, 2025 11:30 PM

घाटशिला. सिखों के प्रथम गुरु गुरुनानक देव जी का 556वां प्रकाश पर्व बुधवार को घाटशिला के मऊभंडार गुरुद्वारा में उत्साह, भक्ति और हर्षोल्लास से मनाया गया. इस अवसर पर गुरुद्वारा में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. तीन दिवसीय अखंड पाठ का सुबह में विधिवत समापन हुआ. इसके बाद गुरु के शबद-कीर्तन वाहे गुरु के उद्घोष से से पूरा वातावरण गूंज उठा. भक्तों ने श्रद्धा से अरदास कर गुरु चरणों में मत्था टेका. इस अवसर पर झामुमो के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य, बहरागोड़ा विधायक समीर मोहंती और झामुमो प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन समेत अन्य गुरुद्वारा में पहुंचे. सभी अतिथियों को शिरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया. शबद-कीर्तन और अरदास के उपरांत श्रद्धालुओं में गुरु प्रसाद वितरित किया गया. इसके बाद गुरु का लंगर आयोजित हुआ. इसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भक्तिभाव से प्रसाद ग्रहण किया. गुरुद्वारा परिसर को विद्युत झालरों और पुष्प से सजाया गया. इस दौरान वाहे गुरु के जयघोष से पूरी ताम्रनगरी गुरुमय हो उठी. मौके पर प्रधान हरभजन सिंह, गुरबचन सिंह, सुखदेव सिंह, ओमकार सिंह, जेएस धारीवाल, परमजीत सिंह, मनोहर सिंह, बलबीर सिंह, त्रिलोचन सिंह, परमजीत सिंह संधू समेत अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है