East Singhbhum News : मुसाबनी : सुरदा खदान में उत्पादन बढ़ाने के निर्देश, ठेका कंपनी ने दो माह का समय मांगा
एचसीएल के सीएमडी ने रात में सुरदा माइंस का दौरा किया
मुसाबनी. एचसीएल के सीएमडी संजीव कुमार सिंह ने शनिवार की रात सुरदा माइंस का दौरा किया. सुरदा माइंस में अधिकारियों के साथ करीब 3 घंटों तक रहे. सीएमडी ने माइंस का संचालन करने वाली ठेका कंपनी आरके अर्थ रिसोर्स प्रालि के अधिकारियों के साथ बैठक कर उत्पादन बढ़ाने में आ रही समस्या की जानकारी ली. ठेका कंपनी को उत्पादन बढ़ाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये. ठेका कंपनी की ओर से उज्जवल साहू ने कहा की सुरदा माइंस पूरी तरह से मैन्युअल है. माइंस में केवल तीन स्टॉप कार्यरत है. माइंस की मशीनरी व उपकरण काफी पुराने हैं. कल-पुर्जे मिलने में परेशानी है. उन्होंने माइंस के स्टॉप में वेंटिलेशन की समस्या की जानकारी दी. माइंस से उत्पादन बढ़ाने के लिए दो माह का समय ठेका कंपनी को देने व पेनाल्टी नहीं लगाने का अनुरोध किया. ठेका कंपनी की ओर से कहा गया कि साल के अंत तक निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने का प्रयास किया जा रहा है.
रात करीब 1:30 बजे माइंस से बाहर निकले सीएमडी :
सीएमडी ने सुरदा माइंस के पांचवें लेवल में जाकर काम का जायजा लिया. उनके साथ आइसीसी के इकाई प्रमुख सह कार्यपालक निदेशक श्याम सुंदर सेठी, जीएम दीपक कुमार श्रीवास्तव, माइंस मैनेजर अमरेंद्र कुमार ठेका कंपनी के प्रोजेक्ट इंचार्ज संजय साहू, उज्जवल साहू, माइंस मैनेजर तारिणी महापात्र समेत कई अधिकारी भी माइंस के अंदर गये. करीब रात करीब 1:30 बजे सीएमडी माइंस से बाहर निकाले. मऊभंडार निदेशक बंगाल के लिए रवाना हुआ.बंद खदानों को खोलने का प्रयास जारी :
सीएमडी ने रविवार को आइसीसी के इकाई प्रमुख व अधिकारियों के साथ मुसाबनी कंसंट्रेटर संयंत्र का दौरा किया. अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. सीएमडी अधिकारियों के साथ बंद किसनीगढ़िया, धोबिनी व पाथरगोड़ा माइंस का दौरा किया. किसनीगढ़िया गांव में ग्रामीणों ने सीएमडी से बंद माइंस को जल्द चालू करने की मांग की. कहा कि ग्रामीण माइंस को चालू करने में हर संभव सहयोग प्रदान करेंगे. सीएमडी ने कहा कि बंद पड़े माइंस को चालू करने का प्रयास किया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
