East Singhbhum News : जीएसटी में सुधार से झारखंड को क्षति केंद्र सरकार भरपाई करे : वित्तमंत्री

चाकुलिया पहुंचे वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने जीएसटी व अन्य मुद्दों पर बातचीत की

By ATUL PATHAK | September 7, 2025 12:11 AM

चाकुलिया. कांग्रेस पार्टी की मजबूती व जिलाध्यक्ष की रायशुमारी को चाकुलिया पहुंचे वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने जीएसटी सुधार पर खुलकर अपनी बातें रखीं. उन्होंने कहा कि जीएसटी सुधार से लोगों को राहत मिलेगी. हालांकि, झारखंड को प्रतिवर्ष 2000 करोड़ का नुकसान होगा. यह नुकसान सिर्फ सीमेंट व ऑटोमोबाइल सेक्टर से होगा. केंद्र सरकार से भरपाई की मांग की है. हालांकि, केंद्र सरकार भरपाई करे या न करे, झारखंड सरकार सभी समस्याओं से लड़ने में सक्षम है.

बहरागोड़ा के साथ राज्य के मुद्दों को उठाते हैं समीर

वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने बहरागोड़ा के विधायक समीर मोहंती के कार्यों की सराहना की. उन्होंने कहा कि समीर मोहंती लगातार क्षेत्र की जनोपयोगी योजनाओं को लेकर अपनी आवाज बुलंद करते रहे हैं. वे सिर्फ बहरागोड़ा नहीं, बल्कि पूरे राज्य के विकास को लेकर चिंतित रहते हैं. बहरागोड़ा में विधायक समीर मोहंती ने विकास की गंगा बहायी है.

चाकुलिया हवाई पट्टी व गुड़ाबांदा की पन्ना खदान पर नीति बनायेंगे

इस दौरान प्रभात खबर के प्रतिनिधि ने वित्त मंत्री को द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान चाकुलिया में बनी हवाई पट्टी और गुड़ाबांदा की पन्ना खदान के बारे में बताया. इसपर उन्होंने आश्चर्य व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी नहीं थी. दोनों जन उपयोगी योजनाएं हैं. जल्द वे चाकुलिया हवाई पट्टी को विकसित करने व गुड़ाबांदा की पन्ना खदान को लेकर नीति बनाने के क्षेत्र में काम करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है