East Singhbhum News : एनडीआरएफ ने गालूडीह बराज से अज्ञात व्यक्ति का शव निकाला

गालूडीह बराज डैम के पास सुवर्णरेखा नदी से रविवार को एनडीआरएफ की टीम ने अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया

By ATUL PATHAK | September 28, 2025 10:53 PM

गालूडीह. गालूडीह बराज डैम के पास सुवर्णरेखा नदी से रविवार को एनडीआरएफ की टीम ने अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया. रविवार को एनडीआरएफ की मदद से शव को बाहर निकाला गया. शव डैम के गेट नंबर 18 के पास नदी में तैरता हुआ मिला. ग्रामीणों ने सबसे पहले शव को शनिवार को देखा था और पुलिस को सूचना दी. लेकिन पानी का बहाव तेज होने से शव बाहर नहीं निकाला जा सका. रविवार को एनडीआरएफ की टीम ने कई प्रयासों के बाद शव को बाहर निकाला. शव सड़ गया था, जिससे तेज दुर्गंध आ रही थी. मृतक की पहचान नहीं हो सकी. कुछ ग्रामीणों ने अनुमान लगाया कि यह दिगड़ी गांव के लापता व्यक्ति का शव हो सकता है, पर अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है. पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया. फिलहाल पुलिस शव की पहचान करने में जुटी है.

सूचना पाकर भाजपा नेता रमेश हांसदा पहुंचे, पुलिस से ली जानकारी

सूचना पाकर भाजपा नेता रमेश हांसदा भी गालूडीह बराज डैम पहुंचे और बरामद शव के बारे में पुलिस से जानकारी ली. ग्रामीण बरामद शव को लापता सुधांशु महतो की लाश समझ रहे थे. पर वह उसका शव नहीं निकला. रमेश हांसदा ने पुलिस-प्रशासन से मांग की है कि लापता सुधांशु महतो की तलाश को तकनीकी आधार पर तेज किया जाए. इस क्रम में कॉल डिटेल की जांच, लोकेशन ट्रैकिंग और संबंधित लोगों से पूछताछ की मांग की गयी. पुलिस ने आश्वस्त किया है कि सुधांशु महतो की तलाश में हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है