East Singhbhum News : मांगें जल्द पूरी नहीं हुईं तो जारी रहेगा आंदोलन
घाटशिला में एक सितंबर से राशन वितरण बंद
घाटशिला. जन वितरण प्रणाली दुकान संघ घाटशिला प्रखंड के अध्यक्ष भागीरथ चंद्र हेंब्रम, सचिव मृणाल कांति रजक, कोषाध्यक्ष सचिन कुमार दास, मीडिया प्रभारी निताई साहू आदि के नेतृत्व में गुरुवार को जिला कमेटी के निर्देश पर घाटशिला की बीडीओ से मिलकर नौ सूत्री मांग पत्र सौंपा. मांग पत्र में कहा कि एक सितंबर 2025 से राशन दुकान बंद रहेंगे, राशन का उठाव, वितरण नहीं करेंगे. मांग पत्र में कहा कि डीलरों का कमीशन भी बकाया है. जिसका आज तक भुगतान नहीं हुआ. अन्य कई मांगों को लेकर जविप्र दुकानदार संघ ने आंदोलन का रास्ता अपनाया है. एक सितंबर से राशन उठाव और वितरण बंद करने की चेतावनी दी है. कहा कि जब तक मांग पूरी नहीं होगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा. ज्ञापन की प्रतिलिपि संबंधित आपूर्ति पदाधिकारी, गोदाम प्रभारी, अंचलाधिकारी को सौंपा गया. मौके पर घाटशिला प्रखंड के सभी जविप्र दुकानदार, महिला समूह समिति के साथी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
