East Singhbhum News : चाकुलिया के किशोर की मौत का मामला विस में उठा, जिला प्रशासन ने सरकार को भेजा जवाब
प्रभात खबर के 10 दिसंबर, 2025 के अंक में ‘डीसी के आदेश के सवा माह बाद पहुंची टीम, पता चला बच्चे की हो चुकी है मौत’ शीर्षक से छपी खबर की गूंज बुधवार को झारखंड विधानसभा में गूंजी.
चाकुलिया.
प्रभात खबर के 10 दिसंबर, 2025 के अंक में ‘डीसी के आदेश के सवा माह बाद पहुंची टीम, पता चला बच्चे की हो चुकी है मौत’ शीर्षक से छपी खबर की गूंज बुधवार को झारखंड विधानसभा में गूंजी. विपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी ने मामले को रखा. इसके बाद सरकार ने पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन से जवाब मांगा. ऐसे में जिला प्रशासन ने तुरंत सरकार को जवाब भेजा. जिसमें कहा है कि अजय का निधन क्रॉनिक लीवर डिजीज, कॉन्जेस्टिव कॉर्डियक फेल्योर और थैलेसीमिया से हुआ. मालूम हो कि चाकुलिया प्रखंड के सुवर्णरेखा कॉलोनी बीड़ी बस्ती निवासी 12 वर्षीय अजय मुंडा की बीमारी के कारण नवंबर 2025 में मौत हो गयी थी. बच्चे की मां फूलमनी मुंडा ने इलाज के अभाव में मौत का आरोप लगाया था.उपलब्ध संसाधनों से उपचार किया गया, नहीं बच सकी जान : प्रशासनजिला प्रशासन ने जवाब दिया कि चाकुलिया प्रखंड स्थित सुवर्णरेखा कॉलोनी बीड़ी बस्ती निवासी अजय मुंडा का राज्य में उपलब्ध स्वास्थ्य संसाधनों से उपचार का संभव प्रयास किया गया. अजय की बीमारी की सूचना मिलने पर प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से चिकित्सीय सहयोग शुरू किया. सर्वप्रथम अजय को सदर अस्पताल, जमशेदपुर में 02 सितंबर 2025 को भर्ती कराया गया. उसकी हालत ठीक नहीं रहने के कारण 04 सितंबर 2025 को एमजीएम अस्पताल, जमशेदपुर रेफर किया गया. परिजनों ने एमजीएम में भर्ती नहीं कराया. फिर, रिम्स रांची में भर्ती कराया गया. पुनः 03 नवंबर 2025 को परिवार ने सरकारी अस्पताल, झाड़ग्राम में भर्ती कराया, जहां उसका निधन हो गया.
पीड़ित परिवार को सरकारी योजना से जोड़ा जा रहा
जिला प्रशासन ने कहा कि चाकुलिया प्रखंड में समग्र शिक्षा में कार्यरत रिसोर्स शिक्षक पी पॉल अब्राहम नियमित फील्ड विजिट में 09 दिसंबर को सुवर्णरेखा कॉलोनी बीड़ी बस्ती गये थे. वहां अजय मुंडा के परिजनों से संपर्क हुआ. उपायुक्त के आदेश के बाद जाने जैसी बात नहीं है. स्वास्थ्य विभाग पूर्व से ही मरीज के परिजनों के संपर्क में था. उसका इलाज किया गया था. विभाग को मौत की जानकारी थी. उक्त परिवार मूलतः पश्चिम सिंहभूम के चाईबासा निवासी है, जो बीड़ी मजदूर के रूप में कार्य करने के लिए चाकुलिया नगर पंचायत में निवास कर रहा है, उन्हें सरकारी योजनाओं से जोड़ा जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
