East Singhbhum News : ट्रक के पहिये पर गिरा बाइक सवार, डिस से सिर टकराने से हुई मौत
ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर एक घंटे किया सड़क जाम
चाकुलिया. चाकुलिया पुराना बाजार स्थित बिरसा चौक के समीप गुरुवार दोपहर में सड़क दुर्घटना में खेजुरिया निवासी सालखान मुर्मू की मौत हो गयी. सालखान मुर्मू (45) की बेटी उपल मुर्मू चाकुलिया के नारायण दास रुंगटा हाइस्कूल में नौवीं की छात्रा है. वह स्कूल के हॉस्टल में रहती है. गुरुवार सुबह उसकी तबीयत खराब हो गयी थी. सालखान अपनी बेटी को घर ले जाने के लिए आये थे. हॉस्टल से अपनी बेटी को बाइक पर बैठाकर बिरसा चौक होते हुए घर जाने के लिए निकले. बिरसा चौक पर मुख्य सड़क के किनारे गड्ढा था. सड़क पर जाम रहने के कारण सालखान ने बाइक रोकी. बायीं ओर सड़क पर गड्ढा रहने के कारण वह अनियंत्रित हो गये. पैर रखने के क्रम में सड़क पर गिर गये. गिरते ही सालखान का सिर पास खड़े ट्रक के पहिए की डिश से टकरा गयी. इससे वे बेहोश हो गये. थोड़ी देर में नाक, कान, मुंह और सिर से खून बहने लगा. एंबुलेंस आने में देर होने के कारण खून काफी बह गया. इससे अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. सालखान के साथ उनकी बेटी उपल भी गिर गयी थी. परंतु सौभाग्य की बात यह रही कि उपल को हल्की चोट लगी. पिता की हालत देख बेटी उपल का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. मृतक सालखान मुर्मू बड़ामारा पंचायत के मुखिया दशरथ मुर्मू के चचेरे भाई हैं.
मुआवजा की मांग पर पंचायत प्रतिनिधियों ने किया सड़क जाम
बड़ामारा पंचायत के मुखिया दशरथ मुर्मू के चचेरे बड़े भाई सालखान मुर्मू की सड़क दुर्घटना में मौत होने की सूचना मिलते ही प्रखंड प्रमुख धनंजय करुणामय, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष शिवचरण हांसदा, मुखिया राधानाथ मुर्मू, दशरथ मुर्मू आदि घटनास्थल पर पहुंच गये. मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. लगभग एक घंटे तक पंचायत प्रतिनिधियों ने सड़क जाम रखा. इसके बाद थाना प्रभारी संतोष कुमार ने समझाते हुए कहा कि वाहन मालिक से बात हुई है. उसके आने के बाद मुआवजा के लिए वार्ता की जाएगी. थाना प्रभारी के आश्वासन के बाद जाम हटा लिया गया.पुलिस ने ट्रक जब्त कर चालक को लिया हिरासत में
सूचना पाकर तत्काल थाना प्रभारी संतोष कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. एंबुलेंस को आने में देर होता देख पुलिस अपने वाहन पर ही सालखान को चढ़ाने लगे. तब तक 108 एंबुलेंस पहुंच गयी. इसके बाद एंबुलेंस के सहारे उन्हें अस्पताल भेजा गया. यहां डॉक्टरों ने जांच कर मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया.नो एंट्री में कैसे घुस गया वाहन :
चाकुलिया पुराना बाजार स्थित बिरसा चौक पर सड़क दुर्घटना में हुई मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए. चाकुलिया मुख्य सड़क पर लगातार जाम की स्थिति बने रहने के कारण शांति समिति की बैठक में कई बार नो एंट्री की मांग उठी थी. इसके बाद घाटशिला एसडीओ के निर्देश पर सख्ती से नो एंट्री लागू कर दिया गया था. इसके मद्देनजर सुबह 7:00 बजे से रात के 10:00 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र में निषेध कर दिया गया था. धीरे-धीरे यह आदेश निष्क्रिय हो गया. वाहन पहले की तरह सड़क पर दौड़ने लगा. दुर्घटना का मुख्य कारण अतिक्रमण को भी माना जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
