East Singhbhum News : भारत की नींव मजबूत करते हैं शिक्षक : प्राचार्य

स्वामी विवेकानंद बीएड कॉलेज में शिक्षक दिवस समारोह

By ATUL PATHAK | September 11, 2025 12:03 AM

गालूडीह. सालबनी स्थित स्वामी विवेकानंद कॉलेज ऑफ एजुकेशन में बुधवार को शिक्षक दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया. प्राचार्य डॉ सुब्रा पालित व शिक्षकों ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर के समक्ष दीप जलाकर समारोह का उद्घाटन किया. प्राचार्य ने कहा कि शिक्षक दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों के योगदान, ज्ञान और समर्पण को सम्मानित करना है. डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का मानना था कि शिक्षक देश की नींव मजबूत करते हैं. प्राध्यापक संजीव कुमार तिवारी ने कहा कि आप सभी भावी शिक्षक हैं. मौके पर विद्यार्थियों ने गीत, संगीत एवं स्वरचित कविता के माध्यम से शिक्षकों के प्रति सम्मान जताया. विद्यार्थियों ने नृत्य प्रस्तुत कर सभी शिक्षकों को आत्म विभोर कर दिया.

रैंप वॉक, गीत-संगीत आयोजित

विद्यार्थियों ने शिक्षक-शिक्षिकाओं के बीच मनोरंजन के लिए खेल का आयोजन किया. जैसे बुझो तो जानो, चेयर रेस, मिमिक्री, यादगार लम्हे, महानायक अमिताभ बच्चन का प्रसिद्ध डायलॉग, संगीत के साथ नृत्य व रैंप वॉक आयोजित हुआ. महाविद्यालय की विद्यार्थियों ने शिक्षकों को उपहार देकर उनके प्रति आभार प्रकट किया. कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ सुब्रा पालित, प्राध्यापक संजीव कुमार तिवारी, अनूप कुमार ठाकुर, डॉ अरिंदम सिंह, राजेश्वर वर्मा, प्राध्यापिका डॉ मंजूश्री प्रमाणिक, अपर्णा भकत, डॉ अंजू कुमारी, शिवली बाग, नमिता भगत, कार्यालय प्रमुख कमलेंदु रॉय समेत छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है