East Singhbhum News : समाज के निर्माण में शिक्षकों की भूमिका अहम
जादूगोड़ा : जेवियर पब्लिक स्कूल डोरकासाई में उल्लासपूर्वक मना शिक्षक दिवस, सुनील सिंह ने कहा
जादूगोड़ा. जेवियर पब्लिक स्कूल, डोरकासाई में शुक्रवार को उत्साह और हर्षोल्लास के साथ शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के ग्रुप डायरेक्टर सुनील सिंह ने डॉ राधाकृष्णन की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया. कक्षा 9वीं और 10वीं के विद्यार्थियों ने पारंपरिक नृत्य गुरु को समर्पित कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. मौके पर ग्रुप डायरेक्टर सुनील सिंह ने शिक्षक दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला. कहा कि शिक्षक समाज के निर्माण में अहम भूमिका निभाते हैं. उन्होंने शिक्षकों से अपील की कि वे डॉ राधाकृष्णन के आदर्शों से प्रेरणा लेकर निःस्वार्थ भाव, ईमानदारी और पूर्ण समर्पण के साथ बच्चों को शिक्षित करें. ताकि एक अनुशासनशील और विकसित समाज का निर्माण हो सके. कार्यक्रम में निभा सिंह, रूपा महतो और श्री राजीव रंजन ने भी जोशीले संबोधन द्वारा शिक्षकों का उत्साहवर्धन किया. सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में विशेष रूप से भाग लेने वाले प्रतिभागियों में आयुष महतो, परमेश्वर हंसादा, मनीषा महतो, पूनम मंडल, अंजना महतो, कारण महतो, किशन मुर्मू और अगम्या सिंह सहित अन्य मेधावी छात्र-छात्राएं शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
