East Singhbhum News : शिक्षक ही समाज के शिल्पकार और मार्गदर्शक : मुनमुन तिर्की

डेटन इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मना शिक्षक दिवस

By ATUL PATHAK | September 5, 2025 11:45 PM

पोटका. टाटा-हाता मेन रोड स्थित डेटन इंटरनेशनल स्कूल, तेतला परिसर में शुक्रवार को शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ भारत के पूर्व राष्ट्रपति और महान शिक्षक डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया. इस दौरान स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुत किया गया. यहां स्कूल की इंचार्ज मुनमुन तिर्की ने कहा कि शिक्षक केवल ज्ञान ही नहीं देते बल्कि जीवन जीने का सही दिशा भी दिखाते हैं. शिक्षक भविष्य निर्माता, पथ प्रदर्शक व राष्ट्र निर्माण के शिल्पकार होते हैं. शिक्षक समाज की जड़ें मजबूत करते हैं. है और भविष्य की नींव रखता है. एक अच्छे शिक्षक में समर्पण और त्याग की भावना होनी चाहिये जो खुद जलकर दूसरे को रोशनी देता हो. कार्यक्रम में स्कूल प्रबंधन के अलावा मुख्य रूप से झूमा सरकार, सुचित्रा गुहा, शिल्पी बेहरा, शीलू रे, बरनाली मंडल, शांता करूंवा, शिल्पा बेहरा, सुनीता सोरेन, मौसमी रंजन आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है