East Singhbhum News : टाटा सुपर, कटप्पा इलेवन और गेम चेंजर पिपला जीते

मऊभंडार : 31वीं बासुकी सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा दिन

By AKASH | December 9, 2025 12:34 AM

घाटशिला.

एचसीएल/आइसीसी की ओर से प्रायोजित 31वीं बासुकी सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में दूसरे दिन सोमवार को मऊभंडार मैदान में तीन मुकाबले खेले गये. पहले मैच में टाटा सुपर स्ट्राइकर्स जमशेदपुर 8 विकेट से, दूसरे मैच में कटप्पा इलेवन जादूगोड़ा 34 रनों से और तीसरे मैच में गेम चेंजर पिपला ने 6 विकेट से जीत दर्ज की.

52 रनों पर सिमटा स्टार इलेवन

पहला मैच स्टार इलेवन मदनाबेड़ा और टाटा सुपर स्ट्राइकर्स के बीच खेला गया. टॉस जीतकर सुपर स्ट्राइकर्स ने पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया. स्टार इलेवन ने बल्लेबाजी करते हुए 8.5 ओवर में 52 रन पर पूरी टीम गंवा दी. उदय ने 12 और विवेक ने 11 रन बनाये. जवाब में टाटा सुपर स्ट्राइकर्स ने मात्र 4 ओवर में 53/2 रन बनाकर 8 विकेट से मुकाबला जीत लिया. टीम के बल्लेबाज अमन ने 23 रन और राज ने 11 रन का योगदान दिया. मैच में अंपायर जेके मिश्रा एवं एके राय, स्कोरर परमजीत सिंह व एस चटर्जी तथा उद्घोषक जयंत उपाध्याय एवं जयंत दास थे.

राहुल के 21 रनों की बदौलत जादूगोड़ा जीता

दूसरे मैच में यूनाइटेड वॉरियर्स मऊभंडार और कटप्पा इलेवन जादूगोड़ा की टीम आमने-सामने हुई. यूनाइटेड वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण चुना. कटप्पा इलेवन जादूगोड़ा ने निर्धारित 10 ओवर में 89 रन बनाये. इसमें राहुल ने 21 और दीनू ने 17 रन का योगदान दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूनाइटेड वॉरियर्स की टीम 10 ओवर में 55/9 रन बना सकी. इस तरह कटप्पा इलेवन जादूगोड़ा ने 34 रनों से जीत दर्ज की. उत्कृष्ट गेंदबाजी के लिए विप्लब को मैन ऑफ द मैच चुना गया. इस मैच में अंपायर आशीष राहुल एवं एस मुखी, स्कोरर परमजीत सिंह व एस भट्टाचार्य व उद्घोषक जयंता दास और जयंत उपाध्याय थे.

दीपू की ताबड़तोड़ 40 रनों की पारी बना गेम चेंजर

तीसरे मैच में एमबीसी मानगो जमशेदपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की. 10 ओवर में 72/6 रन बनाये. टीम के लिए राही ने 15 रन जोड़े. जवाब में गेम चेंजर पिपला की टीम ने केवल 7.2 ओवर में 78/4 रन बनाकर 6 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया.

आज के मैच

1. सुबह 9 बजे : ईस्ट सिंहभूम बनकाटी बनाम रैगबॉन स्पोर्टिंग

2. सुबह 10:30 बजे : सोरेन स्पोर्ट्स, चापड़ी बनाम जेएसआर लीजेंड, जमशेदपुर

3. दोपहर 2 बजे : बीएमसी स्टार जमशेदपुर बनाम शांति होंडा, राजनगर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है